उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने बीजेपी पर एक बड़ा आरोप लगाया है.उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसी तरह से उत्तराखंड में आ गई है,लेकिन बीजेपी में एक दूसरे के प्रति हुए भीतरघात है.उन्होंने कहा कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व यह समझ नहीं पा रहा है कि इस घमासान को कैसे रोका जाए.उन्होंने कहा कि इसी वजह से बीजेपी राज्य में अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं कर पा रही है.
आप ने बीजेपी पर क्या आरोप लगाए हैं
पिरसाली रविवार को मसूरी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की किसी तरीके से उत्तराखंड में आ गई है, लेकिन पार्टी के अंदर नेताओं में एक दूसरे के प्रति हुए भीतरघात देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व यह समझ नहीं पा रहा है कि इस घमासान को कैसे रोका जाए. यही वजह है कि वह अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं कर पा रहा हैं.
आप के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तराखंड का मुख्यमंत्री वही बनेगा जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ होगा, लेकिन बीजेपी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने के लिए जद्दोजहद कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक परिवेश में विधायक मुख्यमंत्री का चयन करते हैं. लेकिन बीजेपी में उत्तराखंड का मुख्यमंत्री किसको बनाना है उसका चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह करते हैं.
उत्तराखंड को कर्ज में डुबोने का आरोप लगाया
उन्होंने कहा कि बीजेपी की विभिन्न प्रदेशों की सरकार दिल्ली से संचालित होती है, ऐसे में उत्तराखंड में बनने वाली सरकार भी दिल्ली से ही संचालित होगी. उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी इन दलों से प्रदेश का भला होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बनती, उत्तराखंड के शहीदों और आंदोलनकारियों का सपना पूरा नहीं हो सकता है.उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 85 हजार करोड़ का कर्ज लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उत्तराखंड को सबसे ज्यादा कर्ज लेने वाला प्रदेश बना दिया है.
आप के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत की सरकार जनता के सहयोग से बना ली है. उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सभी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पहले दिल्ली में इन दलों की सफाई की फिर पंजाब में अब उत्तराखंड की बारी है.
विधानसभा चुनाव में मिली हार पर यह कहा
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आप का यह पहला चुनाव था. आप ने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों के बाद दमखम के साथ चुनाव लड़ा है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने उत्तराखंड के जनहित के मुद्दों को जनता के सामने रखकर कई योजनाओं के तहत काम करने की भी अपील की थी.उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में परिणाम अपेक्षित नहीं आया, लेकिन वह लगातार काम करते रहेंगे. आप प्रवक्ता ने कहा कि जो जनादेश जनता ने दिया है उसका आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता स्वागत करता है और एक बार फिर जनता के सामने 5 साल संघर्ष करेंगे और जनता को आम आमदी पार्टी की रीति नीति से अवगत कराएंगे.