UP News: कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) पर हो रहे हमले को देखते हुए आज हरिद्वार में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. पोस्टर और बैनर लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. AAP के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने इस मौके पर कहा कि हमारी केवल यही मांग है की घाटी में रह रहे कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए और उनका जो हक है उनको दिलाया जाए. कार्यकर्ताओं ने 'कश्मीर फाइल्स' के एक्टर अनुपम खेर पर मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगाया. 


नरेश शर्मा ने कहा कि पंडित अपना घर छोड़कर जम्मू में रहने को मजबूर हो रहे हैं. यहां तक कि जो सरकारी कर्मचारी कश्मीर से बाहर तैनाती की मांग कर रहे हैं. उधर, AAP के जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हीं की तरह उनके साथी उत्तराखंड में विरोध जता रहे हैं. 


Haridwar News: कोर्ट की सख्ती के बाद मंदिर-मस्जिद से हट रहे अवैध लाउडस्पीकर, कार्रवाई से पहले धर्म गुरुओं से मिल रही पुलिस


'पंडितों पर हमला हो रहा, चुप क्यों हैं अनुपम खेर'


सैनी ने कहा कि 30 साल पहले जब कश्मीर में यह हुआ था तब कांग्रेस की सरकार थी लेकिन अभी तो केंद्र में बीजेपी की सरकार है और वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू है लेकिन फिर भी ऐसी स्थिति में हिंदुओं को लगातार टारगेट किया जा रहा है जो बहुत ही निंदनीय है. उधर, 'कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर AAP ने बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और  निर्देशक विवक अग्निहोत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि फिल्म बनाकर एक संदेश देने की कोशिश की गई थी लेकिन अब जब कश्मीरी पंडितों की हत्याएं हो रही हैं तो वे बिल्कुल चुप हैं. उन्होंने फिल्म के नाम पर करोड़ों रुपये कमाए और जब पंडितों पर हमले हो रहे हैं तो उनकी सुरक्षा की भी बात नहीं कर रहे.


Uttarakhand Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट कल होगा जारी, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत शाम 4 बजे करेंगे घोषित