(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand News: हत्या की साजिश के बाद मंत्री सौरभ बहुगुणा को दी गई Y श्रेणी सुरक्षा, आवास की बढ़ाई गई सिक्योरिटी
Cabinet Minister Saurabh Bahuguna: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश के बाद पुलिस ने मंत्री सौरभ बहुगुणा को वाई श्रेणी सुरक्षा दी है. साथ ही उनके आवास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (Cabinet Minister Saurabh Bahuguna) की हत्या की साजिश के मामले में पुलिस ने साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. कैबिनेट मंत्री की सुरक्षा को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि मंत्री सौरभ बहुगुणा को वाई श्रेणी सुरक्षा (Y Catogary Security) दी गई है.
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
कुमाऊं के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे (Neelesh Anand Bharne) ने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस ने उनके घर और कार्यक्रम स्थल सहित उनके सुरक्षा के दृष्टिगत डॉग स्क्वायड मेटल डिटेक्टर और घर में चेकिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है. डीआईजी नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि मंत्री के आवास में प्रत्येक मिलने वाले आई कार्ड को चेक किया जाएगा. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: नीतीश कुमार के बचाव में उतरे सपा नेता, प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा दावा, विपक्ष को किया सतर्क
पुलिस द्वारा नहीं होगी कोई चूक
नीलेश आनंद भरणे ने आगे कहा कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (Cabinet Minister Saurabh Bhauguna) की सुरक्षा में कोई भी कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि बीते दिनों कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की जेल से साजिश किए जाने के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद से ही यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा बन रहा है. डीआईजी ने कहा है कि अब मंत्री की सुरक्षा में पुलिस द्वारा कोई चूक नहीं होने दी जाएगी.
इसी के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले की विवेचना के लिए एसआईटी का गठन कर जांच शुरू कर दी गई है. 11 सदस्यीय टीम में सितारगंज पुलिस, एसओजी और तेज तर्रार दारोगा सहित सिपाहियों को रखा गया है. इसके अलावा मंत्री के आवास की भी सुरक्षा को बढ़ाते हुए पुलिस मुख्यालय से पत्राचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:- Ayodhya Deepotsav 2022: अयोध्या में इस बार दीपोत्सव पर बनेगा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम Yogi Adityanath ने दिए ये निर्देश