Uttarakhand Weather Update: देश में जब भीषण गर्मी होती है, तो पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख करते हैं. लेकिन इस समय पूरा प्रदेश खुद गर्मी की तपिश झेल रहा है. जहां हरिद्वार में जून महीने में गर्मी ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ा वहीं अक्सर ठंडी रहने वाली पहाड़ों की रानी मसूरी में भी तापमान बढ़ा हुआ है. अगले 24 घंटे मौसम विभाग ने गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि बारिश के लिए अभी इंतजार लम्बा है.
15 जून को मिल सकती है गर्मी से राहत
जून महीने में हरिद्वार और देहरादून में सबसे अधिक गर्मी दर्ज की गई है, जो पिछले सालों से कई अधिक है. अभी अगले पूरे एक हफ्ते गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की मानें तो 15 जून तक इसी तरह का मौसम उत्तराखंड में बना रहेगा. अभी एक हफ्ते इसी तरह की गर्मी की तपिश से उत्तराखंड वासियों को दो-चार होना पड़ेगा.
डॉक्टरों ने दी लोगों को गर्मी से बचने की सलाह
राहत की बात ये है कि 15 जून के बाद प्रदेश में मौसम करवट लेगा और बारिश होगी. हालांकि मौजूदा समय में मैदान से लेकर पहाड़ तक भीषण गर्मी ने हालात खराब की हुई है. उधर डॉक्टरों ने भी लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी है. बढ़ती गर्मी के बीच अस्पतालों में भी लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. गर्मी की वजह से कई बीमारियां भी लोगों को परेशान कर रही हैं. अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद पूरे होने में एक हफ्ते का और इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 15 जून से प्रदेश में मौसम बदलेगा और बारिश, गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. वहीं 20 जून के आसपास मानसून भी उत्तराखंड में दस्तक दे देगा.
ये भी पढ़ें:-