UK Agriculture Minister Foreign Visit Controversy: उत्तराखंड (Uttarakhand) के कृषि मंत्री (Agriculture Minister)  गणेश जोशी (Ganesh Joshi) पक्ष और विपक्ष के छह विधायकों (MLAs) को लेकर 25 जुलाई को चार देशों के दौरे पर जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कृषि के गुर सीखने के लिए मंत्री छह लोगों को साथ लेकर इस दौरे पर जा रहे हैं लेकिन इसे लेकर विपक्ष (Opposition) आपत्ति जता रहा है. विपक्ष का कहना है कि उत्तराखंड पहले से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, खर्चों के लिए सरकार को कर्ज उठाना पड़ रहा है और खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने फिजूल खर्ची  कम करने के निर्देश दिए हैं लेकिन कृषि मंत्री सरकारी खर्चे पर विदेश जाने की तैयारी में हैं.


बताया जा रहा है कि जैविक खेती को लेकर विभिन्न देशों की बेस्ट प्रैक्टिस को देखने के लिए यह दल विदेश दौरे के लिए रवाना होगा. विपक्ष का कहना है कि जिस जैविक खेती के गुर सीखने के लिए यह दल विदेश जा रहा है, वह उत्तराखंड में बड़े स्तर पर की जाती है. वहीं, सिक्कम और लक्ष्यदीप ऐसे राज्य हैं, जहां देश में सबसे ज्यादा जैविक खेती होती है. विपक्ष के मुताबिक, सवाल यह है कि जब अपने देश में ही जैविक खेती सीखने का प्लेटफार्म है तो विदेश दौरे का क्या मतलब बनता है? हालांकि, कृषि मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है और जर्मनी में जैविक खेती को लेकर एक बड़ा सम्मेलन हो रहा है, जिसमें प्रदेश को प्रतिनिधित्व करना है, साथ ही कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी की जानी है.


यह भी पढ़ें- UP Film City: यूपी में फिल्म सिटी बनाने के लिए निकलेगा ग्लोबल टेंडर, नोएडा में 1000 एकड़ में होना है निर्माण


इसलिए कृषि मंत्री की विदेश यात्रा पर उठ रहा सवाल


प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड पर तकरीबन 80 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है और कर्मचारियों को सैलरी देने समेत अन्य खर्चों के लिए सरकार को हर वित्तीय वर्ष में कर्ज लेना पड़ता है. उधर जीएसटी क्षतिपूर्ति बंद हो जाने से भी राज्य को पांच हजार करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. इसी वजह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई विभागों को फिजूलखर्ची रोकने के निर्देश दिए हैं. कृषि मंत्री अपने दल के साथ जर्मनी, इटली, नीदरलैंड समेत चार देशों का भ्रमण करेंगे. इस दौरे पर कृषि मंत्री गणेश जोशी के साथ बीजेपी विधायक राम सिंह कैड़ा, सुरेश गड़िया, प्रदीप बत्रा, रेनू बिष्ट और कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी और हरीश धामी जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि साथ में अधिकारियों का दल भी दौरे पर जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दल लगभग 12 दिनों तक विदेश दौरे पर रहेगा.


यह भी पढ़ें- Ram Mandir: बेहद खास होगा राम मंदिर, सूर्य करेंगे रामलला का अभिषेक, परिसर में लगेंगे रामायणकालीन वृक्ष