Presidential Election: उत्तराखंड के संसदीय कार्यमंत्री की अपील- राष्ट्रपति चुनाव तक देहरादून में ही रहें सभी विधायक
Uttarakhand News: संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को सभी विधायकों से 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव तक देहरादून में ही रहने का आग्रह किया.
Dehradun News: उत्तराखंड के संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को सभी विधायकों से 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव तक देहरादून में ही रहने का आग्रह किया. अग्रवाल ने बताया कि बीजेपी नीत एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू हैं और इसी संदर्भ में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में शाम सात बजे एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें सभी विधायकों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है.
सभी विधायकों से उपस्थित रहने का अनुरोध
मंत्री ने बताया कि इसके अगले दिन 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के तहत मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) की जाएगी और इसमें भी सभी विधायकों से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके मददेनजर सभी विधायकों से 16 जुलाई से 18 जुलाई तक देहरादून में ही ठहरने को कहा गया है. उनके अनुसार विधायकों से कहा गया है कि राष्ट्रपति पद के लिए मतदान करने के बाद ही वे अपने-अपने क्षेत्रों को रवाना हों.
देहरादून पहुंचकर सांसदों और विधायकों के साथ की गई थी बैठक
ग्यारह जुलाई को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मुर्मू ने देहरादून पहुंचकर सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर उनका समर्थन मांगा था. उत्तराखंड में राजग प्रत्याशी को बीजेपी के अलावा चार अन्य विधायकों ने भी समर्थन देने की घोषणा की है, जिनमें दो निर्दलीयों के अलावा बहुजन समाज पार्टी के दो विधायक भी शामिल हैं. चुनाव में मुर्मू का मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री और विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा से है. अगर मुर्मू चुनाव जीतती हैं तो वह देश का सर्वोच्च संवैधानिक पद संभालने वाली पहली आदिवासी महिला होंगी.
ये भी पढ़ें:-
Lulu Mall Lucknow: नमाज विवाद के बाद लुलु मॉल के भीतर लगा ये पोस्टर, जानें- क्या लिखा है?