Uttarakhand News: बागेश्वर (Bageshwar) में वाहनों का दबाव कम करने के लिए 2.12 करोड़ की लागत से नगर के गरुड़ रोड (Garud Road) पर बन रही दो मंजिला पार्किंग का काम करीब दो साल से बजट के अभाव में अटका पड़ा है. दो महीने पहले शेष रकम को लेकर शहरी विकास मंत्रालय ने मंजूरी दे दी थी लेकिन अब तक शेष रकम नगरपालिका (Bageshwar Nagar Palika) को नहीं मिल पाई है.


2020 में मिले थे 50 लाख रुपये


वर्ष 2020 में राज्य वित्त मद से बागेश्वर कोतवाली के समीप गरुड़ रोड में दो मंजिला पार्किंग के निर्माण को मंजूरी मिली. इसके लिए शासन ने 2.12 करोड़ रुपये की मंजूरी दी. 50 लाख रुपये पहली किश्त के रूप में नगरपालिका को मिले. उस रकम का उपयोग 2020 में ही हो गया था. शेष रकम न मिलने से वर्ष 2021 से पार्किंग का काम रुका पड़ा है. जून में तत्कालीन डीएम विनीत कुमार ने पार्किंग की शेष धनराशि 1.62 करोड़ रुपये शासन से जारी होने की जानकारी सार्वजनिक की थी लेकिन अब तक धनराशि नगरपालिका को नहीं मिली है. इस कारण पार्किंग का काम पूरा नहीं हो पा रहा है.


अभी केवल भूतल का ही हुआ है काम


अब तक पार्किंग के भूतल का काम हुआ है, पहले तल का काम बाकी है. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि शासन ने पार्किंग की  1.62 करोड़ की शेष धनराशि को मंजूरी दे दी है लेकिन अब तक पालिका को बजट नहीं मिला है. रकम मिलते ही पार्किंग का शेष काम पूरा किया जाएगा. 


Tiranga Yatra: पीलीभीत डीएम ने निकाली मैराथन तिरंगा यात्रा, कहा- उत्साह के साथ मनाए देश का त्योहार


वही स्थानीय निवासी पवन ने बताया कि जिले में आज तक निर्माण नहीं होना बागेश्वर के विकास के मामले में काफी पीछे होना दर्शाता है. जहां बागेश्वर नगर में हर रोज वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है वहीं पर्यटकों को भी खासी फजीहत भी झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि आजादी का पर्व मना रहे हैं और हमारा जिला एक अदद पार्किंग को तरस रहा है.


ये भी पढ़ें -


Kanpur News: कानपुर में मूसलाधार बारिश के चलते स्कूल की दीवार गिरी, मलबे में दबकर 2 बच्चियों की मौत