Bageshwar News: लंबे समय से डॉक्टरों की कमी झेल रहे बागेश्वर (Bageshwar) जिले के लिए अच्छी खबर है. जिले को कुछ ही दिनों में 25 से 29 नए डॉक्टर मिल जाएंगे. शासन ने बागेश्वर के दुर्गम इलाकों में 245 डॉक्टरों की तैनाती की है. जिसमे से बागेश्वर को 29 डॉक्टर मिल पाएंगे. जत्द ही एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाले डॉक्टरों में से 29 डॉक्टर बागेश्वर जिले को मिलेंगे.


बागेश्वर में इस समय इतने पद हैं खाली


बागेश्वर में इस समय 23 डॉक्टरों (Doctors) के पद खाली हैं. जिले में 107 के स्थान पर 86 डॉक्टर ही तैनात हैं. इनमें से भी 14 डॉक्टर पीजी कोर्स के लिए गए हैं. जिले में तैनात 10 डॉक्टर लंबे समय से बगैर अवकाश के अनुपस्थित चल रहे हैं. इस प्रकार से वर्तमान में कुल 47 डॉक्टरों की कमी बनी हुई है. जिले को नए डॉक्टर मिलने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था में काफी परिवर्तन आ जाएगा. डॉक्टर न होने के कारण जिले के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का उचित लाभ नहीं मिल पाता है.


डॉक्टरों की कमी का असर स्वास्थ्य सुविधाओं पर पड़ रहा


ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी का असर स्वास्थ्य सुविधाओं पर पड़ रहा है. जिले में विशेषज्ञ डॉक्टरों (Specialist Doctors) की भी कमी बनी हुई है. नए डॉक्टरों की तैनाती का ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेसब्री से इंतजार है. बीते दिनों जिले को आठ डॉक्टर मिले थे, लेकिन कार्यभार तीन ही डॉक्टरों को मिला है. 


ये भी पढ़ें:-


Uttarkashi Bus Accident: पास देते हुए खाई में गिरी थी पन्ना के तीर्थयात्रियों की बस, हादसा देखकर घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे ये लोग


Uttarakhand Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे करेगा घोषित