Uttarakhand News: उत्तराखंड में इस बार 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, जान लें- किस-किस दिन रहेगी छुट्टी
Uttarakhand News: उत्तराखंड में नवंबर महीने में नौ दिन तक बैंक बंद रहेंगे.ये अवकाश राज्यो के हिसाब से घट या बढ़ सकते हैं. अवकाश के दौरान बैंक से संबंधित सारे काम-काज प्रभावित रहेंगे.
Bank Holidays In November: अगर उत्तराखंड के रहने वाले हैं और आपका भी नवंबर महीने में बैंक का काम है तो ये खबर आपके लिए है. त्यौहारी सीजन के चलते बैंको का कार्य प्रभावित होने वाला है. नवंबर महीने में नौ से ज्यादा दिनों तक बैंको का अवकाश रहेगा जिसके चलते बैंक के काम नहीं हो सकते हैं. हर राज्यों के हिसाब से ये कम या ज्यादा भी हो सकते हैं. उत्तराखंड में 9 दिन बैंको का अवकाश रहेगा.
नवंबर महीने में अगर आपके बैंक के कुछ जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें, क्योंकि नवंबर में 9 दिन से अधिक छुट्टियां रहने वाली है. हर राज्य में उसके हिसाब से छुट्टियां होती है लेकिन बैंको को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रुगुलाइज करता है इस हिसाब से सार्वजनिक अवकाश त्योहारों के हिसाब 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. वही शनिवार और रविवार को मिला के लगभग 9 दिन छुट्टी रहने वाली है
ये दिन नहीं होंगे बैंक के काम
1 नवंबर को करवा चौथ है जिसकी उत्तराखंड में सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है जबकि 5 नवंबर को रविवार होने की वजह से बैंक की छुट्टी रहने वाली है. जबकि 11 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 12 नवंबर को रविवार और दिवाली होने की वजह से बंद रहेगा. जबकि 13 तारीख को गोवर्धन पूजा के कारण बैंको का अवकाश रहेगा. इसी तरह 23 नवंबर को इगास बागवाल का त्योहार मनाया जाएगा. जिसके चलते बैंको का कार्य प्रभावित रहेगा. 25 नवंबर को महीने का चौथा सोमवार होने की वजह से बैंको का कामकाज प्रभावित रहेगा. 26 नवंबर को रविवार होने की वजह से बैंको की छुट्टी रहेगी. जबकि 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती है जिसकी वजह से बैंको की छुट्टी रहेगी
राज्य में 9 बंद रहेगा बैंक
नवंबर के महीने में 9 दिन से ज्यादा छुट्टियां रहने वाली है कुछ छुट्टियां ऐसी है जो राज्य सरकार त्यौहार के दिन या उससे एक दिन पहले छुट्टी घोषित करती है. कई त्योहार ऐसे है जिनपर उत्तराखंड सरकार एक दिन पूर्व छुट्टी घोषित करती है. फिलहाल उत्तराखंड में 9 दिन की छुट्टियां नवंबर के महीने में रहने वाली है. वही इस सब के बाद उत्तराखंड के होटल अभी से फुल चल रहे है. नवंबर महीने में कॉर्बेट नेशनल पार्क भी खुलने वाला है. जिसके चलते पर्यटन व्यवसाय भी खासियत कुछ दिखाई दे रहे हैं. नवंबर महीने में वीकेंड के कारण सभी होटल फूल दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Azam Khan मामले पर पहली बार बोले ओम प्रकाश राजभर, कहा- उनका जैसा जलवा था...