Uttarakhand News: बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- 'हाथ जोड़ो यात्रा नहीं, पीछा छोड़ो....'
Hath Jodo Yatra: बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने कहा कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री पार्टी के कार्यकर्ता हैं और हर पार्टी के कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा की जाती है.
![Uttarakhand News: बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- 'हाथ जोड़ो यात्रा नहीं, पीछा छोड़ो....' Uttarakhand News BJP Leader Dushyant Gautam big statement about Rahul Gandhi ANN Uttarakhand News: बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- 'हाथ जोड़ो यात्रा नहीं, पीछा छोड़ो....'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/29/34861deb64cdfabc206f5f78774077111674978000031448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dehradun News: उत्तराखंड बीजेपी (Uttarakhand BJP) के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि दो दिनों की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी इस बैठक में मंथन किया जाएगा. प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि आगामी G-20 के दो कार्यक्रम उत्तराखंड (Uttarakhand) में होने हैं और इन कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की जाएगी.
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि पार्टी को और कैसे मजबूत करना है, न सिर्फ चुनाव जीतना है, बल्कि लोगों का दिल कैसे जीतना है. इस पर भी चर्चा और विचार विमर्श किया जाएगा. बीजेपी (BJP) के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्रियों के कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी.
हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर ये कहा
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने कहा कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री पार्टी के कार्यकर्ता हैं और हर पार्टी के कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा की जाती है. प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने आगे कहा कि क्योंकि वह अब उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री है तो इसलिए उनके कामों की भी समीक्षा की जाएगी. साथ ही लोकसभा सांसदों के कामों की भी समीक्षा इस बैठक में की जाएगी.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि यह कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि हाथ जोड़कर पीछा छोड़ो यात्रा है, जिसमें वह लोगों से यह कह रही है कि हम सिर्फ विरोध कर सकते हैं. इसलिए हमारा हाथ जोड़कर, हमारा पीछा छोड़ो, राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह यात्रा राहुल गांधी से पीछा छोड़ो यात्रा है.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)