Uttarakhand News: बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल बोले- परीक्षा में गड़बड़ी के बाद आयोग का नया गठन किया जाए
Uttarakhand Government: बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा जो परीक्षा हुई, उसमें गड़बड़ी पाई गई है. निश्चित रुप से इस पर जनता का विश्वास हट गया है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य गठन के बाद लगातार ग्रामीण क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है. राज्य का गठन जनता की भावनाओं के अनुरूप करने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों मे जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के साथ ही गांवों मे लोगों को बसाने के लिए प्रयास करने होगें. डीडीहाट विधानसभा के बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा जो परीक्षा हुई, उसमें गड़बड़ी पाई गई है. निश्चित रुप से इस पर जनता का विश्वास हट गया है. एक बार नहीं दो- दो तीन परिक्षाओं मे ऐसा दिख रहा है, इस पर सरकार को विचार करना चाहिए.
'आयोग का नया गठन होना चाहिए'
इसी के साथ विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि आयोग का नया गठन किया जाए और कैबिनेट मे बैठकर इस पर विचार किया जाना चाहिए. राज्य बनने के बाद विकास कार्यक्रम हो रहै है, लेकिन विकास कार्यक्रमों के साथ लोगों को स्वरोजगार भी मिल रहा है. एक सबसे बड़ी समस्या आ रही है पैसा देकर नौकरी वाली. ये प्रदेश के लिए अच्छे संकेत नहीं है. राज्य इसलिए बनाया था ताकि पारदर्शिता हो. मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए कहा था कि मैं भ्रष्टाचार समाप्त करुंगा.
गांव से धीरे-धीरे हो रहा पलायन
इसी के साथ उन्होंने कहा कि युवाओं को निष्पक्ष रुप से नौकरी मिले. विधायक बिशन सिंह चुफाल ने आगे कहा कि मैं 1970 की बात बताता हूं, उस वक्त आदमी एक दुसरे पर निर्भर नहीं था. केवल कपड़े नमक पर निर्भर था, लेकिन गांव से अब धीरे- धीरे पलायन होने लगा है. बंदर और जंगली जानवरों का आतंक जिस दिन बंद हो जाएगा उस दिन गांव से पलायन रुक जाएगा.
यह भी पढ़ें:-