Uttarakhand News : उत्तराखंड के बीजेपी विधायकों की बैठक कल देहरादून में होगी, क्या पुष्कर सिंह धामी के नाम पर लगेगी मुहर?
Uttarakhand News : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का उत्तराखंड के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक और विदेश राज्यमंत्री मिनाक्षी लेखी को सहपर्यवेक्षक बनाई गई हैं, ये दोनों बीजेपी विधायकों की बैठक में मौजूद रहेंगे.
उत्तराखंड (Uttarakhand) बीजेपी विधायक (BJP MLA) दल की बैठक 20 मार्च को देहरादून (Dehradun) में आयोजित की जाएगी. इसी बैठक में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाएगा. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 9 दिन बाद तक अभी यह तय नहीं हो पाया है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. दिल्ली में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.
चुनाव हार गए हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस बार विधानसभा का चुनाव हार गए हैं. बीजेपी ने उन्हीं के चेहरे पर चुनाव लड़ा है. इस वजह से बीजेपी को नया नेता चुनने में दिक्कत आ रही है. इस वजह से बहुमत होने के बाद भी बीजेपी अभी तक राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम का चयन नहीं कर पाई है. खबरों के मुताबिक आज ही नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की बैठक होने वाली है.इसी बैठक में उत्तराखंड के नए सीएम का चयन किया जाएगा. इसके बाद 20 मार्च को होने वाली बीजेपी विधायकों की बैठक में उस पर मुहर लगाई जाएगी. उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 22 मार्च को हो सकता है.
UP Politics :यूपी में टूट की ओर सपा गठबंधन! अमित शाह से मिले ओपी राजभर तो सुभासपा ने किया यह दावा
बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का उत्तराखंड के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक और विदेश राज्यमंत्री मिनाक्षी लेखी को सहपर्यवेक्षक बनाया है. बीजेपी विधायकों की बैठक में ये दोनों नेता भी मौजूद रहेंगे.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की रेस में अभी तक पुष्कर सिंह धामी,धन सिंह रावत और अनिल बलूनी का नाम आगे चल रहा है. वहीं इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि धामी सरकार के कई मंत्रियों का पत्ता नई सरकार में कट सकता है. बीजेपी का जोर मंत्रिमंडल में युवा चेहरों को जगह देने पर है.पार्टी नेतृत्व 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर नए मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है.
Etawah: इटावा में शिवपाल यादव का छलका दर्द, कहा- BJP की 'चालाकी और बेईमानी' से SP गठबंधन हारा