Uttarakhand News: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष (BL Santhosh) इन दिनों उत्तराखंड (Uttarakhand) के दौरे पर हैं. इस दौरान शनिवार को देर रात देहरादून (Dehradun) के बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे बीएल संतोष ने पार्टी पदाधिकारी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक की. धामी सरकार के 1 महीना पूरा होने पर उन्होंने सरकार की उपलब्धि और चुनाव से पहले जो संकल्प बीजेपी की ओर से लिए गए थे, उनको पूरा करने की बात कही.

 

इसके अलावा संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने 23 सीटों पर हुई हार की समीक्षा भी की और जिन सीटों पर भितरघात खुलकर सामने आए थे, वह मामले अनुशासन समिति को सौंप दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं ,जिसके चलते चुनाव की रणनीति को लेकर बीएल संतोष ने पार्टी पदाधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. गौरतलब है कि पुष्कर सिंह धामी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी सीट हार गए थे.

 

आज भी करेंगे बैठक

 

रविवार को भी बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसके बाद चुनाव प्रबंधन समिति के साथ-साथ अलग मोर्चों की बैठक लेंगे. बीजेपी की आज होने वाले ताबड़तोड़ बैठकों के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा समेत दूसरे बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

 

ये भी पढ़ें-