Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीजेपी (BJP) की नई टीम में इस बार युवाओं को मौका दिया जाएगा. बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) ने दावा किया है कि इस बार प्रदेश की टीम में 70 फीसदी युवाओं को शामिल किया जाएगा और बीजेपी के वरिष्ठ नेता संगठन का मार्गदर्शन करेंगे ताकि बेहतर काम हो सके.
अगस्त के अंत तक टीम का विस्तार
बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट इसी महीने के अंत में अपनी टीम का विस्तार करने जा रहे हैं. भट्ट का यह दावा है कि इस बार टीम में युवाओं को मौका दिया जाएगा यानी साफ है युवा मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी संगठन भी युवा नेताओं की टीम बनाकर काम करने जा रहा है. भट्ट का दावा है कि इस बार टीम में 70 फीसदी युवाओं को मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि टीम गठन के लिए दिल्ली में बड़े नेताओं से चर्चा हो चुकी है और इसी महीने के अंत तक महेंद्र भट्ट अपनी टीम का ऐलान कर देंगे महेंद्र ने दावा किया कि टीम में उन लोगों को ही शामिल किया जाएगा जो संगठन के प्रति समर्पित हैं और बेहतर काम कर रहे हैं.
कैबिनेट विस्तार की खबर से इनकार
महेंद्र भट्ट ने मंत्रिमंडल विस्तार की सभी खबरों से इनकार किया. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. हालांकि यह सरकार का अपना मामला है लेकिन दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार पर फिलहाल चर्चा नहीं हुई है. उधर दायित्व के इंतजार में बैठे बीजेपी के तमाम नेताओं को अभी और थोड़ा इंतजार करना होगा क्योंकि महेंद्र भट्ट का यह भी कहना है कि दिल्ली में सिर्फ संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई है दायित्व को लेकर फिलहाल अभी थोड़ा और वक्त लगेगा.