Mussoorie News: पुष्कर सिंह धामी के फिर से मुख्यमंत्री बनने पर जश्न, मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई
बीजेपी नेता अनिल गोदियाल ने कहा कि यह बीजेपी की नहीं प्रदेश की जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चेहरे पर चुनाव लड़ा गया और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई गई.
Mussoorie News: मसूरी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ अन्य सात लोगों द्वारा कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी मनाई. इस मौके पर सभी बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में मसूरी पिक्चर पैलेस चौक पर इकट्ठा हुए और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं. इस जश्न के दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई.
'विधानसभा में किया गया विकासकार्य'
बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, बीजेपी नेता सतीश ढौडियाल और अनिल गोदियाल ने कहा कि यह बीजेपी की नहीं प्रदेश की जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चेहरे पर चुनाव लड़ा गया और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई गई. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा अपने कार्यकाल में मसूरी विधानसभा के साथ प्रदेश के सभी विधानसभाओं में विकास का कार्य किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्य धाम की नींव रखी गई और आज सैन्य धाम भव्य रूप लेने जा रहा है.
'नौजवानों को मिला फायदा'
अनिल गोदियाल ने कहा कि गणेश जोशी द्वारा कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए, जिससे प्रदेश के नौजवानों के साथ प्रदेश को काफी फायदा मिला है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की डबल इंजन के तहत काम कर रही है और यही कारण है कि प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है. केंद्रीय नेतृत्व के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और यही कारण है कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय के कई बड़े नेता और मंत्री मौजूद थे.
'रोजगार पर हो रहा मंथन'
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास को लेकर केंद्र और सरकार राज्य की सरकार चिंतित है और इसी को लेकर लगातार विभिन्न योजनाओं के तहत काम किया जा रहा है. प्रदेश में बेरोजगारी के साथ महंगाई एक बड़ा मुद्दा है इसको लेकर सरकार लगातार गहन मंथन करने काम कर रही है और कोशिश की जा रही है कि प्रदेश में पलायान को रोककर रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा सकें और पहाड़ में छोटे-छोटे उद्योग स्थापित किए जा सके, जिससे कि पहाड़ के विकास के साथ लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके.
'ऐतिहासिक काम का मिला फल'
गोदियाल के मुताबिक पुष्कर सिंह धामी द्वारा आठ महीनों के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं, जिसका फायदा 2022 के चुनाव में मिला है और यही कारण है कि उत्तराखंड में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की बीजेपी की सरकार बन गई है.
ये भी पढ़ें