Mussoorie News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के नए सीएम के लिए बीजेपी आलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के नाम पर मुहर लगा दी है. पुष्कर सिंह धामी का नाम फाइनल होते ही बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. पहाड़ों की रानी मसूरी (Mussoorie) में भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल (Mohan Petwal) के नेतृत्व में शहर पिक्चर पैलेस चौक पर जमा हुए और पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के नारे लगाकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की.


वहीं पत्रकारों से बात करते हुए मोहन पेटवाल ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही उत्तराखंड का विधानसभा चुनाव लड़ा गया था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी विधानसभा में कम समय देकर सभी क्षेत्रों में दौरे कर केंद्र और राज्य की रीति-नीति से लोगों को अवगत कराया था. यही कारण है कि एक बार फिर उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बन गई है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश के विकास के साथ-साथ संगठन को मजबूत बनाने और जनता का विश्वास जीतने का इनाम दिया है.


चौमुखी विकास करेगा उत्तराखंड: मोहन पेटवाल


मोहन पेटवाल ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड चौमुखी विकास करेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो कहा है, वह करके दिखाया है. उन्होंने ने भाजपा की रीति-नीति, सबका साथ-सबका विकास- सबका विश्वास-सबका सहयोग के तहत काम किया. इसकी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर उत्तराखंड की कमान उन्हें दी है. मोहन पेटवाल ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी पार्टी के विधायक, संगठन और जनता के सहयोग से प्रदेश को विकास की ओर अग्रसर करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand CM Swearing-in Ceremony: पुष्कर सिंह धामी कल दोपहर 3:30 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ


Uttarakhand New CM: पुष्कर सिंह धामी पर है 49 लाख से ज्यादा का बैंक लोन, जानिए- सीएम की संपत्ति का पूरा ब्यौरा