Uttarakhand News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मुद्दे के चलते शुक्रवार को उत्तराखंड सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में शाम 4 बजे महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक होने जा रही है. जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर कैबिनेट अपनी मुहर लगाएगी. पेपर लीक मामले के बाद अधर में लटकी 8 परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग के द्वारा कराए जाने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा.


आज शाम 4 बजे होगी कैबिनेट मीटिंग 
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC Paper Leak)  में चल रहे विवाद के बाद अभी 8 परीक्षाएं लोक सेवा आयोग के द्वारा कराए जाने की तैयारी है. इसके अलावा भू-कानून को लेकर प्रस्ताव को लेकर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है. साथ ही साथ प्रस्तावित परीक्षाओं समेत शिक्षा, राजस्व वित्त समेत विभिन्न विभागों के प्रस्ताव पर शुक्रवार को निर्णय लिए जा सकते हैं. धामी सरकार समूह- ग की भर्ती परीक्षाओं लोक सेवा आयोग से कराने के लिए बड़ा फैसला ले सकते है.


मीटिंग में रखे जाएंगे ये प्रस्ताव
इसके अलावा भू-कानून पर समिति की सिफारिशों को कैबिनेट के समक्ष रखा जा सकता है और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लॉजिस्टिक पॉलिसी और उत्पादों के जीआई टैग के लिए बोर्ड के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जा सकता है.  शुक्रवार को होने वाली केबिनेट बैठक में कई विभागों की नियामवली में संशोधन हो सकता है. गौरतलब है कि पिछले लम्बे अरसे से उपजे आयोग के विवाद के कारण राज्य के लाखों युवाओं की नजरें धामी सरकार के फैसलों पर टिकी है कि आखिरकार राज्य सरकार लटकी परीक्षाओं को लेकर क्या निर्णय लेती है. 


ये भी पढ़ें:-


Bareilly News: खुले आसमान के नीचे रोते रहे मासूम बच्चे और महिलाएं, 56 घरों पर चला BDA का बुलडोजर


Saharanpur News: हाथ जोड़कर एसएसपी ऑफिस पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, बोला-साहब अब सुधरना चाहता हूं लेकिन...