Rudraprayag: जिला चिकित्सालय में कार्डियक केयर यूनिट शुरू, तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को मिलेगा उपचार
Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि जनता लंबे समय से कार्डियक केयर यूनिट की स्थापना की मांग कर रही थी, अब मरीजों के हार्ट की जांच यहीं पर हो पाएगी.
Rudraprayag News: केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले यात्रियों के अलावा चमोली एवं रुद्रप्रयाग जनपद के मरीजों के लिये अच्छी खबर है. अब हार्ट के मरीजों को रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में ही प्रारंभिक उपचार मिल सकेगा. दरअसल रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में कार्डियक केयर यूनिट की स्थापना की गई है. फिलहाल यहां पर पांच बेड लगाये गये हैं और एक चिकित्सक को तैनात किया गया है. इससे पहले यहां पर कार्डियक केयर यूनिट न होने के कारण हार्ट के मरीजों को सीधे ऋषिकेश या फिर देहरादून रेफर किया जाता था. बता दें कि यात्रा सीजन के दौरान कई यात्रियों की मौत हार्ट अटैक से हो जाती है.
त्वरित उपचार नहीं मिलने से हो जाती थी कई यात्रियों की मौत
पूरे मामले की जानकारी देते हुए रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में कार्डियक केयर यूनिट की स्थापना होने का लाभ यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के अलावा चमोली एवं रुद्रप्रयाग जनपद के लोगों को भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि यात्रा सीजन में देखा जाता है कि केदारनाथ की पैदल चढ़ाई पार करते समय यात्रियों को हार्ट अटैक पड़ जाता है और यहां कहीं भी हार्ट का उपचार न होने से यात्रियों की जान चली जाती है. इसके अलावा चमोली एवं रुद्रप्रयाग जनपद के हार्ट के मरीजों को अपना उपचार कराने के लिये ऋषिकेश या फिर देहरादून जाना पड़ता है. चारधाम यात्रा और स्थानीय मरीजों की परेशानी देखते हुये रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में कार्डियक केयर यूनिट की स्थापना की गई है. फिलहाल यहां मशीनों के साथ पांच बेड लगाये गये हैं और एक चिकित्सक की तैनाती की गई है.
क्या बोले विधायक भरत सिंह चौधरी
वहीं रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी का कहना है कि जनता लंबे समय से कार्डियक केयर यूनिट की स्थापना की मांग कर रही थी, अब मरीजों के हार्ट की जांच यही पर हो पाएगी. उन्होंने कहा कि फीजिशियन डाॅ. संजय तिवारी को तीन महीने का प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही दो अन्य चिकित्सकों को भी प्रशिक्षित किया गया है.
यह भी पढ़ें:
Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने 10 दिन की ED कस्टडी में भेजा, वकील से मिलने की होगी छूट