Dehradun News: देहरादून से पिथौरागढ़ जा रही पिथौरागढ़ डिपो की बस का चंपावत जनपद के लोहाघाट क्षेत्र में ब्रेक फेल हो गया. बस चालक बसंत बल्लभ ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया जिसके बाद बस रुक गई. और बस में बैठे 42 यात्रियों की जान बचा ली. बता दें कि बस के एक तरफ पहाड़ी और दूसरी तरण खाई थी.


टक्कट में घायल हुए दो यात्री
बता दें कि बस अगर पहाड़ से नहीं टकराती तो बस दूसरी और खाई में गिर सकती थी और एक बड़ा हादसा हो सकता था. पहाड़ी से बस के रगड़ने से दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक महिला भी शामिल है. इसके साथ ही चार से पांच लोगों को मामूली चोट लगी है. सभी घायलों को लोहाघाट चिकित्सालय में भेजा गया डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की हालत खतरे से बाहर है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोहाघाट थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पहुंच गई और तुरंत घायलों को लोहाघाट के चिकित्सालय भिजवाया गया. बाकी यात्रियों को दूसरी बस से पिथौरागढ़ को भेजा गया. 


Udham Singh Nagar News: अवैध रूप से चल रहे मिट्टी खनन पर SDM ने मारा छापा, जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली भी सीज


चालक की होशियारी से बची 42 लोगों की जान
पूरी घटना में चालक की हिम्मत से 42 यात्रियों की जान बच गई अगर बस खाई में चली जाती तो एक भीषण दुर्घटना हो सकती थी. परंतु बस चालक ने समय पर होशियारी दिखाते हुए बस को खाई की तरफ जाने से रोका और पहाड़ी का सहारा लेकर बस को रोकने का प्रयास किया जिसमें वह सफल रहा और यात्रियों की जान बच गई. लोहाघाट चिकित्सा अधीक्षक डॉ जुनेद कमर ने बताया कि हमारे पास अभी दो घायल लोग आए हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. उनके हेड में इंजरी हुई है. ड्रेसिंग कर दी गई है और सीटी स्कैन के लिए हमने उन्हें रेफर कर दिया है.


Mussoorie News: एलबीएस अकादमी में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- दुनिया ने माना भारत अब कमजोर नहीं