Uttarakhand ByPolls: उत्तराखंड (Uttarakhand) में 31 मई को होने वाले चंपावत विधानसभा उपचुनाव (Champawat Assembly Bypolls) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. जिसके मद्देनजर उपचुनाव (Bypolls) संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के दिशा निर्देश पर वोटिंग कर्मियों का द्वितीय चरण को लेकर रेंडमाइजेशन (Randomizattion) करवाया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वोटिंग संपन्न कराने के लिए रिजर्व पार्टी सहित दो पार्टियां बनाई गई हैं जिनमे 668 वोटिंग कर्मी लगाए गए हैं जिनमें 8 महिला कर्मी भी शामिल है. प्रत्येक बूथ में 4 कर्मचारी होंगे और एक पीठासीन अधिकारी तथा तीन वोटिंग अधिकारी होंगे.
31 मई को संपन्न कराए जाएंगे उपचुनाव
मतदान निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के हिसाब से चुनाव 31 मई को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगें. शुक्रवार को हुए द्वितीय रेंडमाइजेशन मे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात सामान्य प्रेक्षक अलका श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं. अब तृतीय चरण का रेंडमाइजेशन तथा मतदान प्रशिक्षण वोटिंग से दो-तीन दिन पहले दिया जाएगा. वोटिंग को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जाएगा इसके लिए सुरक्षा के जरूरी उपाय कर लिए गए हैं. विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने बूथों में जाकर वोटिंग करें.
ये रहेंगे कैडिडेंट्स
बता दें कि कांग्रेस की तरफ से निर्मला गहतोड़ी को कैडिडेंट के तौर पर उतारा गया है. वहीं बीजेपी की बात करें तो इस बार मुख्यमंत्री को उम्मीदवार बनाया गया है जो इसी साल मार्च में संपन्न हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में खटीमा सीट से हार गए थे. कांग्रस इस उपचुनाव में दो बार तो बीजेपी तीन बार जीत चुकी है.
Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर की पूजा-अर्चना, अब मंदिर समिति ने की ये मांग