Char Dham Yatra 2024: बाबा केदार हिमालय के लिए आज होगें रवाना, 10 मई को खुलेंगे कपाट
Uttarakhand News: सोमवार को बाबा केदार शीतकालीन गद्दीस्थल से हिमालय के लिए रवाना होंगे. 7 मई को भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी से रवाना होगा.
![Char Dham Yatra 2024: बाबा केदार हिमालय के लिए आज होगें रवाना, 10 मई को खुलेंगे कपाट Uttarakhand News char dham yatra latest update kedarnath gate open on 10 may ann Char Dham Yatra 2024: बाबा केदार हिमालय के लिए आज होगें रवाना, 10 मई को खुलेंगे कपाट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/06/a9752a8a3594c8f724b894003913d6151714979464616898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Char Dham Yatra 2024: भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली की विशेष पूजा-अर्चना व श्रृंगार के बाद सोमवार को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर से डोली रवाना होगी. प्रथम रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी पहुंचेगी डोली. 7 मई को भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी से रवाना होकर नाला, नारायणकोटि, मैखण्डा यात्रा पड़ावों पर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए द्वितीय रात्रि प्रवास के लिए फाटा पहुंचेगी.
इसके बाद 8 मई को शेरसी, बड़ासू, रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग होते हुए रात्रि प्रवास के लिए गौरी माता मन्दिर गौरीकुंड पहुंचेगी. 9 मई को गौरीकुंड से रवाना होकर जंगलचट्टी, भीमबली लिनचोली, बैस कैंप होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेगी. 10 मई को प्रातः7 बजे वृष लग्न में भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये जाएंगे. इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से चारो धामों पर हेलीकॉप्टर के माध्याम से फूलों की वर्षा की जाएगी.
10 मई को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट
आपको बता दें कि उखीमठ से 6 मई श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से आज सोमवार 6 मई को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी विग्रह मूर्ति की देव डोली प्रथम पड़ाव गुप्तकाशी को प्रस्थान करेगी. इस अवसर पर पंचकेदार गद्दस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को दानीदाताओं के सहयोग से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भव्य रूप से फूलों से सजाया है.
बाबा केदानाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुल रहे हैं. बीते रविवार देर शाम श्री ओंकारेश्वर मंदिर मे श्री भैरव नाथ जी की पूजा अर्चना संपन्न हुई है. दरअसल 10 मई से प्रदेश में चार धाम यात्रा शुरू हो रही है जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है. आज डोली रवाना हुई है. 10 मई को बाबा केदार के कपाट सुबह 7 बजे से भक्तो के लिए खोल दिए जाएंगे जिसके बाद भक्त बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Azam Khan Case: आजम खान, तंजीम फातिमा और अब्दुल्ला की सजा के मामले में सुनवाई आज, जानें- पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)