Dehrduan News: अयोध्या में पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद अब राम मंदिर बन कर तैयार हो चुका है. 22 जनवरी को रामलला राम मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. तो वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर राम भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. रामोत्सव का जश्न सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में देखा जा रहा है. उत्तराखंड में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ निर्देश जारी किये हैं.


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 22 जनवरी 2024 को प्रदेश की सभी शराब दुकानें बंद रखने का निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि दिनांक 22 जनवरी को प्रदेश की सभी मदिरा की दुकानें, बार एवं डिपार्टमेंटल स्टोर आदि मदिरा उपभोग से संबंधित समस्त अनुज्ञापन कार्य अवधि तक बंद रहेंगे.  


शराब दुकानें बंद रखने के निर्देश
आदेश में कहा गया है कि इस बंदी के लिए कोई लाइसेंसधारी किसी प्रतिकर या दावे का हकदार नहीं होगा. यानी कि 22 जनवरी को उत्तराखंड में ड्राई डे रहेगी. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन प्रदेश की सभी शराब दुकाने बंद रखी जाएंगी. साथ अधिकारियों को निर्देश किया गया है कि उक्त आदेश का पालन कराया जाए. 


 



22 जनवरी को उत्तराखंड में बंद रहेंगी शराब दुकान


अयोध्या के लिए संन्यासियों का जत्था रवाना 
इधर, उत्तराखंड के हरिद्वार से संन्यासियों का एक जत्था अयोध्या के लिए रवाना हो गया. संन्यासियों का ये जत्था अपने साथ हरिद्वार की पवित्र नदियों का जल अपने साथ लेकर रवाना हुआ है. इस जल से रामलला का अभिषेक किया जाएगा. संन्यासियों ने रवाना होने से पहले भगवान शिव की पूजा आराधना कर कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना की. गौरतलब है कि 22 जनवरी को राम मंदिर रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: अयोध्या के लिए नागा संन्यासियों का जत्था रवाना, इन नदियों के जल से होगा रामलला का अभिषेक