Haridwar News: सीएम धामी बोले- पहाड़ी क्षेत्रों में बिछा रहे सड़कों का जाल, मंदिरों के निर्माण को लेकर कही ये बात
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सड़क निर्माण की योजना चलाई जा रही है, पहाड़ों पर सड़कों का जाल बिछाएंगे.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने राज्य में केंद्र सरकार (Modi Govt) द्वारा सड़कों का निर्माण (Road Construction) कराए जाने मंदिरों (Temples) के लिए रोपवे (Rope Way) बनाने को लेकर पत्रकारों से बातचीत की. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार को धन्यवाद भी दिया. सीएम धामी ने कहा, ''उत्तराखंड में केंद्र सरकार द्वारा सड़कों का निर्माण करवाने के लिए महत्वपूर्ण योजना चलाई हुई है, जिसके माध्यम से राज्य पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और यह काफी हद तक महत्वपूर्ण भी है. अब धार्मिक मंदिरों के लिए जाने पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसको लेकर रोपवे का भी निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इसकी रूपरेखा तैयार की गई है और जल्द ही रोपवे का कार्य भी शुरू किया जाएगा.''
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को हरिद्वार पहुंचे थे जहां उन्होंने योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को धन्यवाद दिया और कहा, ''केंद्र सरकार द्वारा लाई गई भारतमाला परियोजना (Bharatmala Pariyojana) से उत्तराखंड को काफी लाभ हुआ है. पूरे उत्तराखंड में सड़कों का एक जाल बिछ गया है. पहाड़ों पर दुर्गम से दुर्गम क्षेत्र में अब सड़के हैं. हमारे द्वारा उत्तराखंड के तमाम धार्मिक स्थानों पर रोपवे निर्माण प्रस्तावित किए गए हैं. इस परियोजना से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.''
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: पौड़ी जिले में बढ़ा लिंगानुपात, जानें अब क्या हैं यहां बेटों और बेटियों के आंकड़े
सीएम धामी ने चार धाम यात्रा और कांवड़ यात्रा को लेकर यह कहा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ''चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसे लेकर हमारे द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू की गई है, जिससे यात्रा सकुशल संपन्न की जा सके. आने वाली कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra ) भी हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद यात्रा की जाएगी. भारी भीड़ आने का अनुमान है, इसे देखते हुए हमारे द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है. मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है. सरकार द्वारा सभी जिले के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. यात्री भी मौसम विभाग द्वारा दी जाने वाली जानकारी के अनुसार ही यात्रा प्रारंभ करें.''
यह भी पढ़ें- Bypolls Results 2022: आजमगढ़-रामपुर उपचुनाव में सपा की हार पर क्या बोले अखिलेश यादव? जानें