Uttarakhand News: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और युवाओं को रोजगार देने के मकसद से प्रदेश सरकार की ओर से प्रयास जारी है. इस दिशा में कदम उठाते हुए प्रदेश भर के स्वास्थ्य विभाग में आज CHO, ANM और नर्सिंग समेत कई पदों पर 604 नियुक्तियां की हैं. स्वास्थ्य विभाग के लिए चयनित कर्मियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र सौंपा. इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति पाने वाले युवाओं से कहा कि सरकार की उनसे अपेक्षा है कि आप लोग इस विभाग में बेहतर तरीके से काम करेंगे. आप की उपस्थिति का लाभ आम लोगों को भी मिलेगा.
नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार भी मौजूद रहे.
2023 में होंगी 10 हजार और नियुक्तियां
बता दें कि प्रदेश सरकार अगले वर्ष मार्च तक स्वस्थ विभाग में 10 हजार और नियुक्तियां देने की तैयारी में जुटी है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि एक साल के भीतर 10 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग में यह सभी नियुक्तियां करवाई गई हैं.
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी मिल रही है दवाईयां
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ये भी कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जहां पर सीएचओ के माध्यम से टेली मेडिकल सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। उत्तराखंड में 1900 से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं। लगभग 1500 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, जिनमें से 604 नव नियुक्ति हैं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जन आरोग्य अभियान - एक कदम स्वस्थ जीवन की ओर का भी संचालन किया गया है.इस अभियान के तहत प्रदेश में लगभग 3.5 लाख लोगों का उपचार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: UP Politics: BSP सांसद ने यूपी में बढ़ाई सियासी हलचल, नए गठबंधन की अटकलें तेज, जानिए वजह