Champawat News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ( Pushkar Singh Dhami) आज जनपद भ्रमण के अपने दूसरे दिन के तय कार्यक्रम के अनुसार चंपावत (Champawat) जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस पहुंचे जहां हेलीपैड पर ही बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया.


सीएम धामी ने हेलीपैड पर ही क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ बातचीत कर क्षेत्र की परिस्थिति के बारे में एवं क्षेत्र की आवश्यकता के बारे में जानकारी ली, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने चंपावत सर्किट हाउस (Champawat Circuit House) प्रांगण में आयोजित जिला पत्रकार संगठन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का एक अनोखा रूप देखने को मिला, सीएम धामी कार्यक्रम में आई एक छोटी बच्ची का हाथ पकड़कर उससे बातचीत करने लगे.
 
सीएम धामी ने पत्रकारों से किया ये वादा
मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में पहुंच चंपावत पत्रकार संगठन के सभी पदाधिकारियों को स्वयं शपथ दिलाई एवं चंपावत जिला पत्रकार संगठन के सभी पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए जनपद में पत्रकारों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं को लागू किए जाने की बात की, साथ ही चंपावत में प्रेस क्लब भवन एवं मीडिया सेंटर खोले जाने का आश्वासन सभी पत्रकारों को दिया.


बाल विज्ञान महोत्सव का किया शुभारंभ
इसके बाद मुख्यमंत्री चंपावत के जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय प्रबंधकों द्वारा मुख्यमंत्री का जोर शोर से स्वागत सम्मान किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने फीता काटकर प्रथम सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव 2022 का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने विज्ञान महोत्सव में लगे स्टालों पर जाकर उनका जायजा लिया एवं बच्चों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं प्रौद्योगिकी के बारे में जाना.


सभी के भरोसे पर खरा उतरेगी हमारी सरकार
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु पत्रकारों का सहयोग भी बहुत आवश्यक है. हमें भरोसा है कि हम और हमारी सरकार सभी के भरोसे पर खरा उतरेगी और सब के साथ मिलकर प्रदेश के विकास के लिए कार्य करेगी. वहीं, विज्ञान महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देश एवं राज्य के विकास के लिए हमारे बच्चों को विज्ञान का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है जिससे उनमें रचनात्मकता का विकास हो और वह अपने क्षेत्र के विकास एवं समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य कर सकें. इससे आने वाले समय में एक मजबूत समाज का निर्माण हो सकेगा.


यह भी पढ़ें:


UP News: आजम खान से वोटिंग अधिकार छीने जाने पर नरेश टिकैत ने उठाए सवाल, कहा- ये बदले की कार्रवाई है