Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के नेपाल (Nepal) और चीन (China) से लगे क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) धारचूला (Dharchula) पहुंचे. जहां उन्होंने धारचूला के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने का आदेश दिए हैं.
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
सीएम धामी ने बताया कि यहां करीब 300 परिवार इस आपदा से प्रभावित हुए हैं. जिनको बेघर होना पड़ा है. उन्हें फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है और प्रशासन को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि धारचूला के आपदा ग्रस्त क्षेत्र में सड़क सुचारू करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा पेयजल और विद्युत आपूर्ति को भी जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए कहा गया है. आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में खुद सरकार मॉनिटरिंग कर रही है.
उत्तराखंड में भर्ती को लेकर क्या कहा?
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा की जा रही भर्ती को स्थानांतरित करके लोक सेवा आयोग को भेजा गया है ताकि उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो और पारदर्शी तरीके से अग्रिम भर्तियां हों. उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल की 4600 ग्रेड पेय की मांग के मुद्दे पर सरकार ने 4200 ग्रेड पेय और ASI की पोस्ट का फार्मूला निकाला और बकायदा इसके आदेश भी जारी कर दिए गए है.
इस मामले में मुख्यमंत्री का कहना है कि पुलिस के सिपाही लंबे समय से ये मांग कर रहे थे और सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद सरकार ने फैसला लिया है, जिससे सभी पुलिसकर्मियों को प्रमोशन के साथ 4200 ग्रेड पे का भी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें-