Uttarakhand News: डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया यानी डीएससीआई (Data Security Council of India) ने उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर थाने के सीओ अंकुश मिश्रा को बेस्ट साइबर अधिकारी का अवॉर्ड दिया है. ये अवार्ड उत्तराखंड और उत्तराखंड पुलिस के लिए गौरव का पल है. डीएससीआई की ओर से दिल्ली में आयोजित एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम में सम्मान मिला. सीओ अंकुश मिश्रा देश के तीन सर्वश्रेष्ठ साइबर अधिकारियों में चुने गये हैं.
उत्तराखंड पुलिस का गौरव बने अंकुश
कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. उत्तराखंड से सीओ अंकुश मिश्रा भी कार्यक्रम का हिस्सा बने थे. पूरे देश से करीब 55 साइबर मामलों का प्रस्तुतीकरण किया गया. कुल 55 मामलों में से सर्वश्रेष्ठ तीन का चयन कर अंतिम लिस्ट जारी की गई. एसटीएफ ने हाल ही में कई करोड़ों की ऑनलाइन पावर बैंक एप धोखाधड़ी का खुलासा किया गया था. 15 दिनों के भीतर पैसा दोगुना करने का लालच लोगों को देकर ठगी की जा रही थी.
बेस्ट साइबर अधिकारी का मिला अवार्ड
पूरे देश में की जा रही ठगी का खुलासा एसटीएफ ने किया था. उच्च अधिकारियों के साथ ठगी का भंडाफोड़ करने में सीओ साइबर अंकुश मिश्रा की भूमिका थी. खुलासे पर बेस्ट साइबर कॉप के लिए सीओ अंकुश मिश्रा को चुना गया. डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने सीओ अंकुश मिश्रा को बधाई देते हुए सम्मान को उत्तराखंड पुलिस के लिए बहुत बड़ा गौरव बताया है. डीजीपी ने कहा कि पावर बैंक घोटाला खोलने की वजह से मिश्रा को बेस्ट साइबर कॉप का अवार्ड दिया गया है. अशोक कुमार ने उत्तराखंड पुलिस और अंकुश मिश्रा को बधाई दी.
Watch: कैलाश विजयवर्गीय के पुशअप्स पर उमर अब्दुल्ला का आया बयान, निशाना साधते हुए कही ये बात