Uttarakhand News:गरीबों के लिए फ्री के नाम से मशहूर परम्परागत तरीके से तैयार मटकों की बिक्री कम होने से कुम्हारों की चिंता बढ़ने लगीं.तो वहीं दूसरी उत्तराखंड के बाजार में गुजरात के रंग बिरंगे मटकों ने अपना अलग स्थान बना रहे है. गुजरात के रंग बिरंगे मटके और पानी बोतल ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुए है,रंग बिरंगी मटको की डिमांड बढ़ने से कुम्हारों के चेहरे खिल उठे हैं.


उत्तराखंड के प्रसिद्ध गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब की मार्केट में दिव्य कृपाल सदा दयाल मटका सेंटर पर गुजरात से आने वाले रंग बिरंगे मटके और पानी की रंग बिरंगी बोतलों ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है.बता दें कि गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब देश और विदेश में रहने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केन्द्र है,यहां हर महीने लाखों की संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचने हैं. इसके उपरांत जब मार्केट में खरीदारी करने जाते हैं तो रंग-बिरंगे मटके और पानी की बोतल उनको इतना आकर्षित कर देती हैं कि वो इनकी खरीदारी कर अपने साथ ले जाते हैं. 


रंग बिरंगे मटके और पानी की बोतलें मिल रहीं
युवा कुम्हार भूपेंद्र प्रजापति ने बताया कि हमारे दुकान पर परंपरागत तरीके से तैयार मटकों के साथ-साथ गुजरात में तैयार रंग बिरंगे मटके और पानी की बोतलें मिलती है. पिछले कुछ सालों में ग्राहकों को परम्परागत तरीके से तैयार मटकों की जगह पर गुजरात में तैयार रंग बिरंगे मटके और पानी की बोतलें ग्राहकों की पहली पसंद बन चुकी है,हर साल इनकी बिक्री में इजाफा हो रहा है. उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब आने वाले उत्तराखंड ,दिल्ली,हरियाणा,पंजाब और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु जब मंदिर में दर्शन के बाद मार्केट घूमने आते हैं,तो उन्हें रंग बिरंगे मटके की खरीदारी कर लें जातें हैं.


भूपेंद्र प्रजापति ने बताया कि बीस लीटर के रंग बिरंगे मटके की कीमत  950₹, सत्रह लीटर के रंग बिरंगे मटके की कीमत 830₹, तेरह लीटर का रंग बिरंगे मटके की कीमत 720₹,दस लीटर का रंग बिरंगे मटके की कीमत 625₹हैं. जबकि मिट्टी की रंग बिरंगी 750 एमएल की बोतल की कीमत 270₹ और एक लीटर की बोतल की कीमत 310₹ हैं. (नैनीताल से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़े :BJP की हार के लिए पार्टी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया! खुलकर सामने आई कलह