(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Politics: राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले MLA को ढूंढ रही कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात
Uttarakhand में Congress राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले अपने एक विधायक को ढूंढ रही है. क्रॉस वोटिंग को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मीडिया से बात की.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के दौरान हुई कांग्रेस (Congress) की क्रॉस वोटिंग (Cross Vting) का मुद्दा गरमाया हुआ है. कांग्रेस अपने उस विधायक (Congress MLA) को ढूंढ रही है, जिसने क्रॉस वोटिंग की. हालांकि, जानकारों की मानें तो यह पता करना कि किसने क्रॉस वोटिंग की, संभव नहीं है. वहीं, कहा जा रहा है कि क्रॉस वोटिंग ने कांग्रेस की अंतर्कलह को सबके सामने उजागर कर दिया है.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा, ''हम विधायकों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रकरण से प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को भी अवगत करा दिया है.'' यशपाल आर्य ने कहा कि ऐसा करने वाला विधायक अपराधी है, वक्त आने पर कार्रवाई की जाएगी. यशपाल आर्य ने यह भी कहा कि राजेंद्र भंडारी का मतदान करने न आना, दुर्भाग्यपूर्ण है. बता दें कि राज्य में कांग्रेस के 19 विधायक हैं, जिनमें से 17 विधायकों राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाले. इनमें से एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की जबकि दो विधायक वोट डालने नहीं आए.
यह भी पढ़ें- UP News: आजम खान ने सरकार से की Z कैटेगरी सुरक्षा की मांग, बोले- मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा
द्रौपदी मुर्मू को मिले इतने वोट
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने बड़े अंतर से विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराया और जीत दर्ज की. द्रौपदी मुर्मू को 64 फीसदी वोट मिले. द्रौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी महिला हैं जो राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुई हैं. राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती चार राउंड में हुई थी. चुनाव में कुल 4754 वोट डाले गए, जिनमें से 2824 वोट द्रौपदी मुर्मू को मिले. 53 वोट अमान्य करार दिए गए. यशवंत सिन्हा को 1877 वोट हासिल हुए थे.
यह भी पढ़ें- UP Politics: सपा से गठबंधन टूटने के बाद किस पार्टी का दामन थामेंगे ओपी राजभर? दिए ये संकेत