Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में प्रतिपक्ष के उपनेता भुवन चंद्र कापड़ी (Bhuwan Chandra Kapri) ने सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर पंतनगर सिडकुल (Pantnagar SIDCUL) की 18 एकड़ भूमि को कौड़ियों के दाम पर बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सिडकुल से उद्योग धंधे पलायन कर रहे है. युवा बेरोजगार रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे है लेकिन सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है.


चहेतों को फायदा पहुंचा रही है सरकार - भुवन चंद्र कापड़ी
रूद्रपुर के सिटी क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के नेता भुवन चंद्र कापड़ी ने राज्य की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने सिडकुल की बेशकीमती 18 एकड़ जमीन को भूमाफियाओं को 13401 रुपए प्रति स्क्वायर मीटर के हिसाब से बेच दी जबकि बाजार भाव से इस भूमि की कीमत 60 हजार रुपए प्रति एकड़ है. उन्होंने कहा कि सिडकुल के तमाम बड़े उद्योग पलायन कर रहे हैं और इन उद्योगों में कार्यरत हजारों युवा बेरोजगार हो गए हैं लेकिन सरकार उन बेरोजगारों की बजाय सरकारी संपत्ति सुपुर्द कर अपने चहेतों को फायदा पहुंचा रही है.


हल्द्वानी में हाईकोर्ट शिफ्ट करने के फैसले पर यह बोले कापड़ी
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने नैनीताल से हाईकोर्ट को हल्द्वानी में शिफ्ट करने को लेकर कहा कि इसमें सरकार की क्या मंशा है, उनको इसकी जानकारी नहीं है लेकिन अगर नैनीताल हाईकोर्ट में होने से आने वाले पर्यटकों को दिक्कत हो रही है तो उनको हल्द्वानी में शिफ्ट करने से कोई दिक्कत नहीं है. कापड़ी ने कहा कि अगर पहाड़ की चीजों को पहाड़ पर ही शिफ्ट किया जाए तो वहां के लोगों के लिए भी रोजगार की संभावना बनेगी.


ये भी पढ़ें -


UP News: यूपी में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताई वजह