Dehradun News: राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस जहां बीजेपी पर आक्रामक नजर आ रही है, तो वहीं अब कांग्रेस भी बीजेपी के उन नेताओं के विवादित बयानों को खंगालने का काम कर रही है जो बीजेपी नेताओं के द्वारा कांग्रेस नेताओं को दिए गए हैं, कांग्रेस अपने इस अभियान के तहत बीजेपी के नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराएगी. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर बड़ा आरोप मढ़ने का काम कर रही है कि केंद्र सरकार के इशारे पर ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता गई है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जो टिप्पणी राहुल गांधी के द्वारा की गई है, उसको लेकर भी बीजेपी नेता के द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है. अब उसी को आधार बनाते हुए कांग्रेस भी बीजेपी नेताओं के उन बयानों को खंगाल रही है, जो बीजेपी नेताओं के द्वारा कांग्रेस नेताओं को दिए गए है और ऐसे नेताओं के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 8 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक प्रदेश भर में मुकदमे दर्ज करने का कार्यक्रम करने जा रही है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कांग्रेसी, राहुल गांधी के ऊपर जो कार्रवाई न्यायालय के द्वारा की गई है, उससे कांग्रेस में भय है, इसलिए कांग्रेस इस तरह की बात कर रही है. बीजेपी के नेताओं ने कभी अगर कोई गलत बयान दिया भी होगा तो उसके बाद उन्होंने माफी मांगने का काम किया है. राहुल गांधी को जिस तरीके से सजा हुई है और उसके बाद कांग्रेस विरोध कर रही है, उससे लोकतांत्रिक देश में न्यायपालिका पर सवाल उठाना उचित नहीं है.
कांग्रेस और बीजेपी में अब एक दूसरे के विवादित बयानों को लेकर जहां मुकदमों का सिलसिला शुरू होने का खेल खेला जा रहा है, वहीं देखना यह होगा कि जिस तरीके से कांग्रेस 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बीजेपी नेताओं की विवादित बयानों को लेकर मुकदमे दर्ज करने की बात कर रही है तो कितने मुक़दमें बीजेपी नेताओं पर होते हैं.
यह भी पढ़ें:-