Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Karan Mahra) ने कहा कि बीजेपी सरकार में सनातन धर्म (Sanatan Dharma) का उल्लंघन किया जा रहा है. जिन मठ-मंदिरों की अपनी एक विशेषता है, उनकी परंपराओं के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. बीजेपी के मंत्री और विधायक नियम कानूनों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं. जनता को पैसों का प्रभोलन दिया जा रहा है. डरा-धमकाकर सरकार बनाई जा रही है. ऐसी सरकार को जनता सबक सिखाने को तैयार बैठी है.


पीएम मोदी के मंदिर में फोटो खिंचाने पर उठाए सवाल

जखोली ब्लॉक में आयोजित कृषि औद्योगिक एवं विकास मेले के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा रुद्रप्रयाग मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार से लिप्त हो चुकी है, गलत कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. करण माहरा ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय केदारनाथ धाम में जाकर गर्भगृह के भीतर तस्वीरे खिंचवाकर वायरल कर रहे हैं. सनातन धर्म में कहा गया है कि भोजन और पूजा पर्दे में होनी चाहिए. ऐसे में सनातन धर्म का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. भगवान के पास कोई भी व्यक्ति याचक के रूप में जाता है. ऐसा नहीं कि मठ-मंदिरों में जाकर अपना महिमामंडन किया जाए.


घोटालों पर यह बोले करण माहरा

करण माहरा ने कहा कि प्रदेश सरकार घोटाला करणे में लगी हुई है जिसके खिलाफ जनता भी सड़कों पर उतर चुकी है. उन्होंने यूकेएसएसएससी परीक्षा की जांच पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिन लोगों की इसमें संलिप्तता थी वे लोग जमानत पर बाहर आ रहे हैं. सरकार और शासन इस मामले में सही से काम नहीं कर रहा है. विधानसभा घोटाला में भी योग्य उम्मीदवारों को दरकिनार करते हुए सरकार के मंत्री और विधायक अपने परिजनों और परिवार के लोगों को बैकडोर से लगा रहे हैं. पूरी तरीके से नैतिकता का पतन किया जा रहा है, जो चिंता का विषय है.

 

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भी ऐसा हुआ था, लेकिन तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी गलती को स्वीकार कर ली थी लेकिन बीजेपी के सांसद अजय भट्ट, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा के साथ ही कई बीजेपी नेता अपने चहेतों से बैकडोर के जरिए लगाने के बाद भी जनता के सामने माफी मांगने तक को तैयार नहीं हैं. 

 

ये भी पढे़ं -