Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस करेगी सत्याग्रह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने ये निर्देश
Protest Against Agneepath: उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी अब ईडी के मुद्दे को पीछे छोड़कर अग्निपथ योजना के विरोध में आगे बढ़ेगी. पार्टी इस मुद्दे पर पूरे राज्य में 27 जून को सत्याग्रह आंदोलन करेगी.
Uttarakhand News: उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी अब ईडी के मुद्दे को पीछे छोड़कर अग्निपथ योजना के विरोध में आगे बढ़ेगी. इस संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की ओर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को निर्देश दिए गए हैं. पार्टी इस मुद्दे पर पूरे राज्य में 27 जून को सत्याग्रह आंदोलन करेगी.
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ये निर्देश दिए
23 जून को ईडी में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की पेशी, अग्नीपथ योजना और आने वाले दिनों में राष्ट्रपति पद पर होने वाले चुनाव के संबंध में प्रदेश कांग्रेस के सभी शीर्ष नेताओं को दिल्ली बुलाया गया था. इस दौरान एआईसीसी दफ्तर में राहुल गांधी ने अपने संबोधन में प्रदेश के नेताओं से ईडी के मुद्दे को छोड़कर अग्निपथ योजना पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए. पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस योजना के विरोध में युवाओं का नेतृत्व करने के निर्देश दिए साथ ही इस योजना की खामियों को जनता तक पहुंचाने की बात कही.
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने ये कहा
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के इस सत्याग्रह पर सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस अग्नीपथ योजना को लेकर युवाओं को गुमराह कर रही है. कांग्रेस इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर भुनाना चाहती है. मंत्री के अनुसार उत्तराखंड के युवा कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाले, गणेश जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से पहले कई मुद्दों को उठा कर राजनीति करने की कोशिश की लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिला. उसी तरह से अग्निपथ मुद्दे पर भी राजनीति कर युवाओं को बहकना चाहती है.
ये भी पढ़ेंः
Uttarakhand News: मंत्री और सचिव के बीच बढ़ी तकरार, अब अधिकारी की मांगी ACR तो कांग्रेस ने ली चुटकी