Uttarakhand News: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna) की हत्या की साजिश करने के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. ये मुकदमा उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज कोतवाली में दर्ज किया गया है. कोतवाली में पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि आरोपी हीरा सिंह कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से रंजिश रखता है, जिसके बाद से वो सौरभ बहुगुणा की हत्या का षडयंत्र रच रहा था. पुलिस ने इस मामले में हीरा सिंह समेत सतनाम सिंह, हरभजन सिंह और मो. अजीज उर्फ गुड्डू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


पुलिस को दी गई तहरीर में ये कहा


कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक हीरा सिह पूर्व में गेहूं चोरी के मामले में जेल गया था. इसके अलावा वो अवैध रूप से खनन का कार्य भी करता है. हीरा सिह गेहूं चोरी वाले मामले में खुद को जेल भिजवाने के पीछे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को दोषी मानता था और इसके चलते उनसे रंजिश रखता है. जेल में रहने के दौरान उसने सतनाम सिंह से मिला जो अफीम के मामले में जेल गया था. हीरा सिंह ने सतनाम को बताया कि मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उसे जेल भिजवाया है और वो उन्हें मरवाना चाहता है चाहे जितना भी रुपया खर्च हो जाए. 


सौरभ बहुगुणा से इस बात को लेकर थी रंजिश


हीरा सिंह ने जब सौरभ बहुगुणा को लेकर अपनी रंजिश बताई तो सतनाम सिंह ने अपने दोस्त मो अजीज उर्फ गुड्डू का नाम लेकर कहा कि वो बड़ा अपराधी है उसके यूपी के शूटरों के साथ संबंध हैं और वो इस बारे में उससे बात कर लेगा और उसका काम करवा देगा. सतनाम ने कहा कि जब तुम बाहर निकलोगे तो हरभजन सिह तुम्हे गुड्डू से मिलवा देगा. इस तरह से हीरा सिंह कैबिनेट मंत्री की हत्या करने का षड्यंत्र कर रच रहा था. इस बात की जानकारी जब मंत्री के साथियों को जब मिली तो उन्होंने जानकारी जुटानी शुरू कर दी. जब से हीरा सिंह जेल से छूटा तब से वो उस पर नजर रखने लगे.


पुलिस में तहरीर देने वाले उमाशंकर ने बताया कि वो सौरभ बहुगुणा के पास काम करते हैं और लगातार हीरा सिंह की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. 2 अक्टूबर को जब सौरभ बहुगुणा सितारगंज आए तो विधानसभा भ्रमण के दौरान कुछ जगहों पर उसे देखा गया. उन्हें जानकारी मिली की सतनाम सिंह पैरोल पर आया है और हीरा सिंह उससे मिल रहा है. हीरा सिंह, सतनाम सिंह, उसके दोस्त हरभजन सिंह, और मो अजीज के संपर्क में है और अपने षडयंत्र को अंतिम रूप देने की फिराक में है. उमाशंकर ने कहा कि अगर उन्हें तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो कोई अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है. इस षडयंत्र में और लोग भी शामिल हो सकते हैं. 


Mulayam Singh Yadav Death: जब चरखा दांव से प्रधानमंत्री को मात देकर मुख्यमंत्री बने मुलायम सिंह यादव!


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


पुलिस को मिली तहरीर के आधार पर हीरा सिंह, सतनाम सिंह, हरभजन सिंह और मो अजीज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि मंत्री जी के पीआरओ द्वारा एक तहरीर दी गई थी, जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि उनके विरुद्ध नुकसान और हानि पहुंचाने के संबंध में कुछ लोग षडयंत्र रच रहे हैं और काम कर रहे हैं. इस संबंध में हमने गहनता से पूछताछ की. काफी संदिग्धों को उठाया तो कई बातों की पुष्टि हुई है. जिसको लेकर हम चार लोगों के विरुद्ध हम कार्रवाई कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव को आखिर क्यों बुलाया जाने लगा 'धरतीपुत्र'? जानें इसके पीछे की वजह