Pauri News: इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र के कमरे में लगा मिला 'सर तन से जुदा' लिखा पोस्टर, हिंदू संगठन ने की शिकायत
Uttarakhand News: पूरे मामले को लेकर पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. मामले की अभी छानबीन चल रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Pauri News: पौड़ी में गोविंद बल्लभ पन्त इंजीनियरिंग कॉलेज (Govind Ballabh Pant Engineering College) के छात्रवास में एक छात्र के कमरे के दरवाजे पर 'सर तन से जुदा' लिखा पोस्टर चिपका मिलने से कॉलेज में सनसनी फैल गई. ये पोस्टर किसके द्वारा चिपकाया गया फिलहाल इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए हिन्दू संगठन ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है.
जिलाधिकारी से की सख्त कार्रवाई की मांग
इस पूरे मामले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष महेंद्र असवाल के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मामले की गम्भीरता से जांच कराने की मांग की. उन्होंने आशंका जताई कि शरारती तत्व कॉलेज तथा शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होना आवश्यक है. उन्होंने अंदेशा जताया है कि कहीं संबंधित मामले के तार आतंकवाद तथा देशद्रोही गतिविधियों से ना जुड़े हों.
घटना के बाद कॉलेज कैंपस में डर का माहौल
हिंदू संगठनों का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियों में इस तरह की गतिविधि होने से पूरे कॉलेज कैंपस में भय का माहौल बना हुआ है, हिंदू संगठनों ने ज्ञापन सौंपते हुए जिलाधिकारी से मामले में कठोर कार्रवाई करने की मांग की है, वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले को लेकर क्या बोले जिलाधिकारी
पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने बताया कि इस संबंध में मुझे अभी एक ज्ञापन भी दिया गया है. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की अभी छानबीन चल रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि छात्र के कमरे के बाहर दरवाजे पर विवादित पोस्टर चस्पा होना संवेदनशील मामला है. कोतवाल पौड़ी को मामले की गहनता से जांच के निर्देश दे दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
Mainpuri By Election 2022: शिवपाल यादव बोले- 'हमारा सहयोग लेते तो मुख्यमंत्री होते अखिलेश यादव'