Dehradun News: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और उनके विभागीय सचिव और खाद्य आयुक्त सचिन कुरवाई कुर्वे की चल रही खींचतान के बाद अब कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी रेखा के समर्थन में कूद गए हैं. कैबिनेट मंत्री और खाद्य आपूर्ति आयुक्त के बीच छह अफसरों के तबादले को लेकर इतनी ठन गई कि दोनों लोग अपना पावर गेम दिखाने में जुट गए हैं.
तबादलों को जहां मंत्री रेखा ने निरस्त करने के आदेश दिए हैं. वहीं आयुक्त सचिन कुर्वे ने इन तबादलों को जायज ठहराते हुए निरस्त नहीं किया है. जिससे विवाद थमने की बजाय बढ़ता जा रहा है. मंत्री और नौकरशाह के इस झगड़े में सरकार की किरकिरी जरूर हो रही है.
सीएम धामी जल्द लेंगे बड़ा फैसला
कैबिनेट मंत्री रेखा रेखा ने इस पूरे मामले में जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया है. वहीं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नौकरशाहों को अपनी सीमा ना लगने की सलाह दी है. हालांकि जानकारी मिल रही है कि इस विवाद के पटाक्षेप के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद ही मोर्चा संभाल सकते हैं. मंत्री और नौकरशाह व्यक्तिगत रूप से उनकी जानकारी में पूरा मामला ला चुके हैं. सीएम धामी ने दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली होने के कारण इस पर गौर नहीं किया लेकिन अब वापस राजधानी पहुंचते ही कड़ा रुख अपना सकते हैं.
इससे पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
मंत्री रेखा आर्य और उनके विभागीय सचिव के साथ चल रही खींचतान का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे भी त्रिवेंद्र सरकार में नेता बनाम नौकरशाह के कई किस्से देखने को मिले. जिसमें रेखा आर्य नंबर एक के पायदान पर अधिकारियों से उलझती हुई नजर आई इस पूरे मामले में आखिरकार क्या होता है. वह तो देखने वाली बात होगी लेकिन उत्तराखंड में चल रहे नेता बनाम नौकरशाह के मामले धामी सरकार में भी उठने लगे हैं.
यह भी पढ़ें:
UP News: बाल-बाल बचे CM योगी, हेलिकॉप्टर से पक्षी टकराने के बाद हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Uttarakhand News: 90 साल बाद पर्वतारोहियों ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, 13 सदस्यीय दल सकुशल लौटा वापस