Uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना को लेकर अलर्ट, यूपी-दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों से आने वालों की होगी कोरोना जांच
Covid-19 Alert: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर पुष्कर सिंह धामी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. दरअसल उत्तराखंड सरकार जल्द ही दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट कराने जा रही है.
![Uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना को लेकर अलर्ट, यूपी-दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों से आने वालों की होगी कोरोना जांच Uttarakhand News corona test will be done uttarakhand border regarding covid-19 fourth wave alert Uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना को लेकर अलर्ट, यूपी-दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों से आने वालों की होगी कोरोना जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/28/43b6265e88d4d6a5f1db782f1c28681c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Covid-19 Update: कोरोना की चौथी लहर के आहट को देखते हुए उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. दरअसल उत्तराखंड सरकार जल्द ही दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट कराने जा रही है. वहीं कोरोना से और बचाव के लिए टेस्टिंग की क्षमता को भी दो गुना बढ़ाने का फैसला लिया गया है. दरअसल, बढ़ते गर्मी के बीच दिल्ली-यूपी सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी उत्तराखंड़ आते हैं. इस देखते हुए उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार बॉर्डर पर ही पर्यटकों और यात्रियों की कोविड टेस्ट शुरू करेगी.
अस्पतालों में हो सभी व्यवस्थाएं
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना की संभावित लहर के दृष्टिगत अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं हो. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मैनपावर कि कोई कमी नहीं हो और इसपर विशेष ध्यान दिया जाए.
वैक्सीनेशन में लाए तेजी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वैक्सीनेशन पर भी जोर देते हुए कहा कि 12 से 14 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन में तेजी लाए और जन जागरूकता अभियान भी शुरू करें. आपको बता दें कि मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं, एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने से राज्य सरकार की टेंशन बढ़ रही है.
वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम के अलावा जो-जो लोग बाहर से उत्तराखंड आएंगे उन्हें टेस्टिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और उन सभी की टेस्टिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अभी कोरोना चिंताजनक स्थिति में नहीं है फिलहाल राज्य में कोरोना के 83 केस हैं और यह सभी अभी होम आइसोलेशन में हैं.
यह भी पढ़ें:
CM पुष्कर सिंह धामी का दावा- कांग्रेस शासित राज्यों में उत्तराखंड से 20 रुपये महंगा है पेट्रोल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)