Uttarakhand News: चार धामों की रक्षक देवी कहे जाने वाली सिद्धपीठ मां धारी देवी मंदिर की मूर्ति की शिफ्टिंग को लेकर अभी तक तिथि तय नहीं हो पाई है. विगत लम्बे समय से मंदिर के पुजारी मूर्ति की शिफ्टिंग की मांग कर रहें है. इस संदर्भ में विगत कुछ दिनों पहले कैबिनेट मंत्री और श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत ने मंदिर के पुजारियों, जीवीके कंपनी और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक की थी.  इसके साथ ही एक सप्ताह के भीतर मूर्ति की शिफ्टिंग किए जाने तिथि तय करने के निर्देश दिए गये थे लेकिन एक महिने से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी शिफ्टिंग की तिथि तय नहीं हो पाई है.


6 अप्रैल को तय किया गया था दिन
बता दें कि 16 जून 2013 को आई केदारनाथ आपदा से ठीक पहले धारी देवी की मूर्ति को प्राचीन मंदिर से अपलिफ्ट कर वहां से हटा दिया गया था. बाद में मूल स्थान पर फिर से मंदिर का निर्माण कराया गया, लेकिन आठ साल बाद भी मां धारी देवी की मूर्ति अस्थाई मंदिर में स्थापित है. इससे पूर्व भी मूर्ति की शिफ्टिंग को लेकर तिथि तय किए जाने को लेकर धारी देवी मंदिर प्रांगण में बदरी केदार मंदिर समिति के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें धारी देवी की मूर्ति को उसके मूल मंदिर में स्थापित करने के लिए 6 अप्रैल का दिन तय किया गया था.


Success Story: 12वीं में अंबेडकरनगर के अभिनव द्विवेदी और आंचल यादव ने टॉप-10 में बनाई जगह, इन्हें दिया सफलता का श्रेय


नहीं किया गया हैंडओवर
मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कंपनी द्वारा मंदिर को धारी देवी न्यास को अभी तक हैंडओवर नहीं किया गया है. जिसके कारण मूर्ति की शिफ्टिंग की तिथि तय नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि मंदिर की देखरेख, मरम्मत और सुरक्षा की जिम्मेदारी कंपनी की लेनी होगी.


UP Board 12th Result 2022: प्रतापगढ़ में 12वीं में रवि और आस्था ने किया टॉप, जानें- क्या बनना चाहते हैं दोनों