UK News: बागेश्वर में सीजेएम कार्यालय में उपनल से तैनात एक लापता कर्मचारी का शव सेराघाट में सरयू नदी के किनारे बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि छुट्टी के बाद उपनल कर्मचारी घर नहीं पहुंचा था. जिससे उसके परिजन परेशान थे. वहीं, कर्मचारी की खोजबीन के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और नदी में सुबह से रेस्क्यू अभियान भी चलाया. जिसके बाद लापता कर्मचारी का शव सेराघाट से बरामद हुआ है.


छुट्टी के बाद घर नहीं लौटा


जानकारी के मुताबिक, आरे गांव के निवासी 29 साल के पवन सिंह मेहरा सीजेएम कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी पद पर संविदा में कार्यरत थे. वह छुट्टी के बाद घर नहीं लौटे. ऐसे में परिजनों की शिकायत के बाद कर्मचारी के खोजबीन के लिए आज सुबह पुलिस ने पिंडारी रोड के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. साथ ही घिरौली-मंडलसेरा झूला पुल के समीप से नदी में गिरने की आशंका पर पुलिस ने रेस्क्यू अभियान भी चलाया. 


Dhami Cabinet Breaking: धामी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज


पैरों के निशान मिले


जिस स्थान पर कर्मचारी के गिरने की आशंका थी, उस स्थान का पुलिस टीम ने निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस टीम को कुछ पैरों के निशान और घास भी दबी हुई दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया. वही सेराघाट से सूचना आने पर पुलिस टीम वहां के लिए रवाना हो गई. परिजनों के मुताबिक, युवक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं.


बर्थडे पार्टी में हुआ था शामिल


फायर अधिकारी गणेश चंद्र ने कहा कि लापता युवक का शव सेराघाट से पांच किमी पहले सरयू नदी के किनारे मिल गया है. उसका पोस्टमार्टम वहीं कराया जा रहा है. जिसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. इधर, सीओ शिवराज सिंह राणा ने कहा कि वह युवक कठायतबाड़ा में एक बर्थडे पार्टी में भी शामिल हुआ था. घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Uttarakhand Weather Updates: उत्तराखंड में आज भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में लोगों को दी गई सावधान रहने की सलाह