Uttarakhand News: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तराखंड में किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आ गया. देहरादून के आईएसबीटी रोडवेज बस के अंदर एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. इस मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है,और अपराधियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में दिया है.
पुलिस ने बताया है कि पंजाब के रहने वाली किशोरी मुरादाबाद से यूपी रोडवेज की बस में सवार हुई थी, 13 अगस्त की रात करीब 2 बजे वह आईएसबीटी देहरादून पहुंची. बस देर रात में खाली होने के बाद करीब 5 लोगों ने उसके साथ रेप किया और लड़की को बस से उतार कर आरोपी चले गए. चाइल्ड हेल्पलाइन वेलफेयर कमेटी की टीम को लड़की आईएसबीटी के बाहर बदहवास स्थिति में मिली. कमेटी ने किशोरी की काउंसलिंग की तो उसने आईएसबीटी में हुई घटना के बारे में कमेटी के सदस्यों को बताया है.इस घटना के बाद कमेटी के सदस्य शनिवार की रात आईएसबीटी चौकी पहुंचे और घटना की जानकारी दी.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने एबीपी लाइव को बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में एसएसपी ने कहा की उन्होंने खुद आईएसबीटी चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी ली और इस घटना को लेकर उन्होंने निर्देश दिया जिसके बाद सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आईएसबीटी में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरो के फुटेज भी खंगाल रही है. सीसीटीवी कैमरो से पुलिस को घटना का खुलासा करने में काफी मदद मिलेगी.
चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य प्रीति थपलियाल ने बताया कि आईएसबीटी के बाहर हेल्पलाइन टीम को किशोरी बदहवास हालत में मिली थी. यहां से उसे चाइल्ड हेल्पलाइन बूथ ले जाया गया. किशोरी ने बताया कि उसके साथ गलत किया गया है. किशोरी ने बताया कि वह पंजाब की रहने वाली है, माता-पिता का देहांत हो चुका है. वह दीदी के साथ रहती थी लेकिन जीजा और बहन ने उसे घर से निकाल दिया इसके बाद वह दिल्ली पहुंची और वहां से मुरादाबाद होकर देहरादून आई. वहीं इस घटना के बाद से उत्तराखंड में महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: बरेली में ठेकेदार ने लाइसेंसी पिस्टल से की पत्नी की हत्या, खुद को भी मारी गोली, जांच जारी