डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह को मारी गोली, STF जांच में जुटी
कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह (60) को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी.
ऊधम सिंह नगर ज़िले के नानकमाता क़स्बे में कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी. मौके पर उन्हें खटीमा के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह (60) को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गंभीर रूप से घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनकी मौत हो गई. अस्पताल में तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पुलिस हेड क्वार्टर का कहना है कि हमलावरों का पता नहीं चल पाया है हमलावरों की पहचान जानने के लिए एस टी एफ को लगाया गया है तथा इस घटना की जाँच के लिए एस आई तो गठित की जा रही है.
नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर DGP उत्तराखंड अभिनव कुमार ने कहा, "आज सुबह हमारे पास घटना की सूचना आई थी. घायल हालत में उन्हें(बाबा तरसेम सिंह) अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अभी की जानकारी के अनुसार उनकी मृत्यु हो गई है. यह हत्या चिंता का विषय है, मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. घटनास्थल का निरीक्षण और स्थानीय जनता से बात की जाएगी। जांच के लिए SIT का गठन किया जा चुका है. प्राथमिकता के साथ इस मामले की जांच होगी. सेंट्रल एजेंसी से भी संपर्क किया गया है. जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा."
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा 'हमें आज सुबह 7 बजे के आसपास सूचना मिली कि सुबह 6:15-6:30 के बीच दो नकाबपोश हमलावर नानकमत्ता गुरुद्वारे में घुस गए और कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया.'' खटीमा. लेकिन मुझे इनपुट मिला है कि उसने दम तोड़ दिया. यह बहुत गंभीर मामला है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. एसएसपी पहले से ही वहां मौजूद हैं. डीआइजी कुमाऊं भी वहां पहुंच रहे हैं, वह घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे और स्थानीय लोगों से बात करेंगे. वह वहां की स्थिति का आकलन करने की कोशिश करेंगे.'
DGP ने कहा कि घटना की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय ने एक एसआईटी का गठन किया है - इसमें एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के अधिकारी शामिल होंगे. एसटीएफ को इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने को कहा गया है. और हर एंगल से जांच करेंगे. हमें न केवल हमलावरों की पहचान करनी है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम करेंगे इस मामले को जल्द सुलझाएं और सख्त कार्रवाई करें.'
(अतुल चौहान के इनपुट के आधार पर)