Kedarnath Dham: केदारनाथ यात्रा को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है. आज (15 सितंबर 2024)  से केदारनाथ के लिए आठ हेलिकॉप्टर कंपनियों के हेलिकॉप्टर नियमित उड़ान भरना शुरू करेंगे, जिससे यात्रा में सुविधा और रफ्तार मिलेगी. पहले, केवल दो कंपनियां - गुप्तकाशी और शेरसी से उड़ानें संचालित हो रही थीं. इस नई व्यवस्था से यात्रियों को अब कई विकल्प मिलेंगे और यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी.


अब तक, हेलिकॉप्टर सेवा का लाभ 70 हजार से अधिक भक्तों ने उठाया है. नई सेवाओं के शुरू होने से भक्तों को धाम तक पहुंचने में और अधिक सहूलियत होगी. यह कदम यात्रियों की बढ़ती मांग और यात्रा की सुगमता को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. हेलिकॉप्टर सेवा के बढ़ते उपयोग से स्पष्ट होता है कि भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और इस नई व्यवस्था से यात्रा के समय में भी कमी आएगी.


हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए करनी होगी एडवांस बुकिंग
यह नई व्यवस्था न केवल यात्रियों को अधिक विकल्प प्रदान करेगी, बल्कि यात्रा के अनुभव को भी बेहतर बनाएगी. हेलिकॉप्टर सेवाओं का विस्तार केदारनाथ यात्रा को और भी लोकप्रिय बनाएगा और भक्तों को तीर्थ स्थल पर पहुँचने में अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करेगा. सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से ही बना लें और हेलिकॉप्टर सेवाओं के लिए अग्रिम बुकिंग करें. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है.


इन कंपनियों के हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी, मैखंडा, जामू, शेरसी आदि हेलिकॉप्टर से उड़ान भरेंगे. उन्होंने बताया कि ये कंपनियां यात्रा के पहले चरण के पूरा होते ही 20 जून से 3 जुलाई तक वापस चली गईं थी. मानसून सीजन में हिमालयन हेलि और ट्रांस भारत कंपनी के हेलिकॉप्टर उड़ान भरते रहे. उन्होंने बताया कि 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक हेलिकॉप्टर से 70 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंचकर दर्शन कर चुके हैं. वहीं, 69 हजार से अधिक यात्री दर्शन कर वापस लौटे हैं.


ये भी पढ़ें: बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा बोले- 'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए'