Uttarakhand News: उत्तराखंड में लगेगा महंगाई का झटका? महंगी हो सकती है बिजली
Uttarakhand News: उत्तराखंड के 27 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर महंगाई का झटका लगने वाला है. उत्तराखंड में 23 से 27 प्रतिशत बिजली बिलों में बढोत्तरी की तैयारी है.
Dehradun News: उत्तराखंड के उपभोक्ताओं को एक बार फिर से बिजली का झटका लगने वाला है. प्रदेश में इस सप्ताह बिजली महंगी होने की संभावना है. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग नई विद्युत दरें जारी करने जा रहा है. एक अप्रैल से लागू मानी जाएंगी आचार संहिता के बीच चुनाव आयोग ने नियामक आयोग को इसकी अनुमति दे दी है.उत्तराखंड के 27 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के लिए ये दरें जारी होंगी.
दरअसल, यूपीसीएल को राज्य की मांग पूरी करने के लिए बिजली खरीदने पर 1281 करोड़ ज्यादा देने पड़ रहे है. इसकी भरपाई के लिए एक अप्रैल से शुरू हुए वित्तीय वर्ष में यूपीसीएल ने बिजली दरों में 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी की सिफारिश की थी जिसे मान लिया गया है. इसके साथ ही इस हफ्ते प्रदेश में बिजली महंगी होने की संभावना है. ये दरें 1 अप्रेल से बड़ी हुई मानी जाएंगी.
बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी की मिली अनुमति
बिजली विभाग ने इस बढ़ोतरी को लेकर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर की थी. इस याचिका पर नियामक आयोग ने प्रदेशभर में जनसुनवाई की इसके अलावा सभी हितधारकों से भी बातचीत करके सुझाव लिए है. यह दरें एक अप्रैल से लागू की जानी थीं, लेकिन इससे पहले ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई थी. अब 19 अप्रैल को राज्य में लोस चुनाव संपन्न होने के बाद नियामक आयोग ने चुनाव आयोग से नई विद्युत दरें जारी करने को लेकर निर्देश मांगे थे.
नियामक आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया, चुनाव आयोग ने इस विषय में अपनी अनुमति दे दी है कि अब वह तैयारी कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक नई दरों की घोषणा की जाएगी.बढ़ी हुई बिजली दरों की घोषणा इस सप्ताह की जा सकती है. जो एक अप्रैल से लागू मानी जाएंगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल का विपक्ष पर हमला, कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप