Kalagarh Forest Fire: यूपी-उत्तराखंड की सीमा से सटे कालागढ़ वन रेंज के वाइल्ड लाइफ एरिये में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हालांकि आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी और अफसर कोशिश कर रहे हैं. वन विभाग के कर्मचारी गर्मी में आग न लगने पाए इसकी तमाम कोशिशे भी कर रहे हैं पर गर्मी के दिनों में जंगल मे आग लग ही जा रही है. फिलहाल आग को बुझाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी कयावद में जुटे हुए हैं.
गर्मी में लगती है जंगलों में आग
गर्मी के सीजन शुरू होते ही जंगल में आग लगने का सिलसिला आम हो जाता है जिससे वन विभाग के कर्मचारियों की अटकलें तेज हो जाती है. पर जंगल में अधिकांश शरारती तत्व आग लगा देते हैं जिसमें लाखों की तादाद में जमीन में रहने वाले जीव जंतुओं की मौत हो जाती है. इससे पर्यावरण का भी काफी नुकसान होता है वही पेड़ पौधों को भी काफी नुकसान पहुंचता है.
इसी को लेकर इस बार कालागढ़ वन रेंज के रेंजर राकेश कुमार भट्ट ने नई तकनीकी अपनाई है हर 500 मीटर के दायरे में रेंजर राकेश कुमार भट्ट ने अपना एक कर्मचारी तैनात कर दिया है. ताकि शरारती तत्व जंगल में ना घुसे और उनके द्वारा आग ना लगाई जा सके हालांकि अब तक वन रेंजर की है तकनीक काफी सफल रही है कालागढ़ का जंगल पूरी तरह से हरा भरा है और आग लगने के नुकसान से भी बचा हुआ है कालागढ़ वन रेंज के रेंजर राकेश कुमार भट्ट ने बताया कि हम रेंज में आग लगने से बचाने के लिए हर सफल प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Aligarh News: सपा नेता का बयान - 'मुसलमानों को छेड़ा तो महिलाएं संभालेंगी मोर्चा', अब दर्ज हुआ मामला