Uttarakhand News: कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की पहली लिस्ट कब होगी जारी? करण माहरा ने दी जानकारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन का इंतजार नवरात्रि में खत्म हो जाएगा. नवरात्रि की शुरुआत में पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
Uttarakhand: उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन का इंतजार नवरात्रि में खत्म हो जाएगा. ये बात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कही है. माहरा ने कहा कि नवरात्रि की शुरुआत में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
आपको बता दें कि करण माहरा को प्रदेश अध्यक्ष बने करीब 6 महीने का वक्त होने जा रहा है, माना जा रहा है कि आपसी गुटबाजी के चलते करण माहरा अपनी कार्यकारिणी का गठन नहीं कर पाए. लेकिन अब माहरा का कहना है कि कार्यकारिणी को लेकर प्रदेश के सभी बड़े नेताओं से मंथन हो चुका है और सभी की सहमति से जल्द लिस्ट जारी की जाएगी.
पार्टी होनी चाहिए पहले
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस को लीडर बेस्ड से कैडर बेस्ड पार्टी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा हम सभी के लिए पार्टी पहले, कार्यकर्ता दूसरे और और नेता तीसरे स्थान पर होने चाहिए.
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए 3600 किमी पैदल यात्रा प्रारंभ की है. सभी पदाधिकारियों का यह नैतिक दायित्व है कि वे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएं और इसे गिरने न दें.
माहरा अब नवरात्रि तक टीम बनाने की बात कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि वो जल्दबाजी में अभी कोई फैसला नहीं लेना चाहते. मालूम हो कि माहरा लगातार प्रदेश में दौरे भी कर रहे हैं और अपनी नई टीम में किन चेहरों को जगह दी जाए इसको भी समझने की कोशिश में लगे हैं. माहरा ने ये भी कहा कि उनकी छोटी और प्रभावी टीम होगी. बता दें कि बीजेपी ने हाल में अपनी टीम का ऐलान किया है जिसमें युवा चेहरों को जगह दी गई है. इस घोषणा के बाद से बीजेपी के कार्य़कर्ताओं में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें