(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand News: बागेश्वर में पहले मॉडल क्रू स्टेशन का हुआ शुभारंभ, जंगल की आग बुझाने में मिलेगी मदद
Bageshwar: बागेश्वर में कल कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने ने जिले का पहला मॉडल क्रू स्टेशन 'जौलकांडे' का उद्धघाटन कर दिया. इस स्टेशन पर सात कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे.
Bageshwar News: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले का पहला मॉडल क्रू स्टेशन (Crew Station) जौलकांडे का शुभारंभ कल कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास (Chandan Ram Das) ने कर दिया. वन विभाग के इस क्रू स्टेशन में सात कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे. उनके रहने और खाने का सारा इंतजाम क्रू स्टेशन में किया गया है. वहीं जंगल में तत्काल आग बुझाने के लिए कर्मचारियों को एक वाहन की सुविधा भी दी गई है. वर्तमान में सौ फायर वाचर जंगलों की आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं.
क्रू स्टेशन में मिलेगी यह सुविधाएं
अभिनव प्रयोग के तहत इस वर्ष प्रदेश में हर जिले में एक-एक सुविधा संपन्न क्रू स्टेशन बनाया गया है. बागेश्वर के जौलकांडे में नए बने मॉडल क्रू स्टेशन में हर तरह की सुविधाएं हैं. इस क्रू स्टेशन में 15 फायर वाचरों के रहने, खाने का इंतजाम है. इस क्रू स्टेशन में छह फायर वाचर रखे गए हैं. जिन्हें लीड करने के लिए वन विभाग के एक कर्मचारी की तैनाती की गई है. आसपास के क्षेत्रों में कहीं भी आग लगने की सूचना मिलने पर फायर वाचर तत्काल मौके पर जाकर आग बुझाएंगे. वाहन की सुविधा होने से कर्मचारियों को दूर के क्षेत्र तक आग बुझाने में आसानी होगी.
चंदन राम ने काटा अपना जन्मदिन का केक
क्रू स्टेशन का शुभारंभ करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने उद्धघाटन के बाद वहां अपना जन्मदिन भी मनाया और केक काटा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्रू स्टेशन बनने के बाद यहां तैनात कर्मचारी जंगलों में लगी आग को बुझाने के काम को अब तत्परता से कर पाएंगे. उन्होंने जनता से भी वनों में आग लगने पर वन महकमे का सहयोग करने की अपील की.
यह भी पढ़ें:
UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट के रोक बाद भी बुलंदशहर में चला बुलडोजर, कोर्ट ने लगाई अफसरों को फटकार
UP News: योगी सरकार 2.0 में अपराधियों के खिलाफ शरू हुआ अभियान, इन आरोपों में 7 दिन में 121 को सजा