Uttarakhand Politics: पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को लेकर जताई नाराजगी, चंपावत चुनाव को लेकर किया ये दावा
Uttarakhand News: चमोली दौरे से लौटते समय उत्तराखंड के CM मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत थोड़ी देर के विश्राम के लिए कर्णप्रयाग में रुके जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
Chamauli News: चमोली (Chamauli) दौरे से लौटते समय उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत(Trivendra Singh Rawat) बुधवार को थोड़ी देर के विश्राम के लिए कर्णप्रयाग में रुके जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता के परिवारिक कार्यक्रम में मैं चमोली आया था. इस दौरान मुझे यहां देखने और अध्ययन करने का मौका मिला. ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के कामों को आगे न बढ़ाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई.
पूर्व मुख्यमंत्री इस मौके पर ये बोले
बदरीकेदार मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन प्रसाद थपलियाल की स्मृति कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देहरादून लौटते समय उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कर्णप्रयाग में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसको लेकर हमारी जो मंशा थी वह हम ठीक तरह से पेश नही कर पाए.
'हम चम्पावत चुनाव को जीतने जा रहे है'
उन्होंने आगे कहा कि गैंरसैंण कमिश्नरी को लोगो ने गलत तरह से पेश किया. गैरसैंण गढ़वाल और कुमाऊं का केंद्र बिंदु है यह हमारी संस्कृति का संगम स्थान भी है. गैरसैंण के विकास को हमारी सरकार ने स्थगित किया है. जनता को अपनी भावनाओं के अनुरूप सरकारों तक जाना चाहिए , चारधाम यात्रा को लेकर उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष को 2013 की हालत भी देखनी चाहिए तब दूसरे पर आरोप लगाना चाहिए. चम्पावत चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हम चम्पावत चुनाव को जीतने जा रहे है.