Dehradun News: बद्री-केदार मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर लगे आरोपों के मामले में, गोदियाल ने जांच के लिए कोर्ट जाने की बात कही है. गोदियाल और धन सिंह रावत के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही है. गोदियाल ने आरोप लगाये हैं कि मंत्री धन सिंह रावत किसी और के कंधे पर बंदूक रखकर फायर कर रहे हैं. गोदियाल ने कहा कि मुझपर लगे आरोपों की सरकार जांच कराये, साथ ही मंत्री धन सिंह रावत के विभागों में हुए घोटालों की भी जांच कराई जाए.


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि तत्कालीन मंदिर समिति के अध्यक्ष रहे गणेश गोदियाल पर वर्तमान मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी ने आरोप लगाते हुए एक पत्र लिखा है, जिसमें वर्ष 2015 में मंदिर समिति के पैसों से जनपद टिहरी में एक सड़क बना दी गई. वहीं, 2015 में पोखरी में स्थित एक शिवालय का उनके द्वारा पुनर्निर्माण करवाया गया, पत्र में लिखा गया है कि ये मंदिर समिति के अधीन ही नहीं था. पत्र में बिना निविदा के 15 लाख खर्च करने के आरोप गोदियाल पर लगे हैं.


गणेश गोदियाल ने मंत्री पर लगाए ये आरोप 
उधर गणेश गोदियाल ने मंत्री धन सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस मंदिर समिति के सदस्य द्वारा ये पत्र लिखा गया है. उनसे ये काम धन सिंह रावत करा रहे हैं. गोदियाल ने ये भी कहा कि मैंने मंत्री के विभिन्न विभागों में धांधली के प्रश्न उठाये. इस वजह से वो बौखला गये हैं. अब गोदियाल ने पूरे मामले पर जांच के लिए कोर्ट जाने की बात कही है. हालांकि इससे पहले गणेश गोदियाल इस मसले पर सीएम धामी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग भी कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें:-


UP Electricity Rate: यूपी में गरीबों को अब 100 यूनिट तक तीन रुपये की दर से देना होगा चार्ज, नोएडा में 10 फीसदी का डिस्काउंट


Ghazipur News: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के मामले में हुई कार्रवाई