Tehri Lake: विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए चार नए स्थानों पर बोटिंग प्वाइंट (Boating Point) निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. डोबरा, सांदणा, तिवाड़गांव और टिपरी में बोटिंग प्वाइंट बनाने के लिए टिहरी झील विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण ने हरी झंडी दे दी है. बोटिंग प्वाइंटों पर प्लेटफार्म तैयार करने (जेटी) लगाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से टेंडर भी जारी कर दिया गया है. अब तक सिर्फ कोटी कालोनी में एक बोटिंग प्वाइंट बना हुआ था, जहां से वर्तमान में 99 बोटों का संचालन हो रहा है.
नए बोटिंग प्वाइंट बनने से स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जुड़ने का अवसर मिलेगा. नए बोटिंग प्वाइंटों पर क्रूज, शिकारा और पैरासिलिंग बोट संचालित करने के लिए आवेदकों को लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं. कोटी कालोनी में एक ही बोटिंग प्वाइंट होने और वीकेंड पर सैलानियों की अधिक संख्या होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
सर्वे में चार स्थान बोटिंग प्वाइंट के लिए उपयुक्त पाए गए
बोट यूनियन से जुड़े लोग और स्थानीय लोग लंबे समय से नए बोटिंग प्वाइंट बनाने की मांग करते आ रहे थे, जिसके बाद टिहरी झील विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन के निर्देश पर पर्यटन विभाग ने बीते साल में डोबरा, तिवाड़गांव, टिपरी और सांदणा में नए बोटिंग प्वाइंट के लिए सर्वे किया था. सर्वे में उक्त चारों स्थान बोटिंग प्वाइंट के लिए उपयुक्त पाए गए.
UP Politics: यूपी में किसानों को सीएम योगी का खास तोहफा, चुनाव के इस वादे पर लगाई मुहर
पर्यटन विभाग की रिपोर्ट पर डीएम सौरव गहरवार ने उक्त चारों स्थानों पर बोटिंग प्वाइंट बनाने के लिए पत्र जारी कर शासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है. उम्मीद है कि जल्द ही इसी साल टिहरी झील में पैरासिलिंग, क्रूज और शिकारा बोट की सेवा भी शुरू हो जाएगी.