Uttarakhand News: उत्तराखंड के राज्यपाल महामहिम गुरमीत सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर चम्पावत जनपद के सीमांत क्षेत्र बनबसा पहुंचे, जहां महामहिम ने बनबसा स्थित एनएचपीसी गेस्ट हाउस मे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और सीमांत क्षेत्र में तैनात एसएसबी आदि अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर इलाके की स्थिति का जायजा लिया है. इस मीटिंग में बनबसा आर्मी कैम्प के ऑफिसर्स भी मौजूद रहे. 


बनबसा आर्मी केंट में तैनात रहे हैं गुरमीत सिंह
दरअसल महामहिम गुरमीत सिंह अपने सेना से जुड़े कार्यकाल के दौरान 1996 से 1999 तक बनबसा आर्मी केंट में बतौर कंपनी कमांडर बनबसा आर्मी कैंट में तैनात रहे हैं. राज्यपाल ने एनएचपीसी गेस्ट हाउस में जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में संचालित विभिन्न विकास कार्यों, गतिविधियों स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बारे में सभी अधिकारियों से उनकी उपलब्धि और चुनौतियों कि जानकारी प्राप्त की.


"सभी अपनी ऊर्जा से जनता के लिए करें काम"
राज्यपाल ने अधिकारियों से कहा, "सभी अपनी-अपनी एनर्जी और पोटेंशियल का इस्तेमाल करके जनपद की जनता के जीवन स्तर को सुधारें." बैठक में उन्होंने आगे कहा, "चम्पावत जिला एक सीमांत जनपद होने के साथ ही यहां की भौगोलिक परिस्थितियों अपने आप में अलग हैं. यहां पर सड़क कनेक्टिविटी के साथ ही संचार माध्यमों को बेहतर करना आवश्यक है. इस क्षेत्र में कार्य किया जाना जरूरी है."


"व्यापार विकसित करने के पर्याप्त साधन"
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा, "जनपद में वन्य उत्पादों और जड़ी बूटियों आदि के व्यापार विकसित करने प्रयाप्त साधन हैं, जिसका सही ढंग से प्रयोग कर स्थानीय जनता के जीवन स्तर को सुविधाजनक बनाने पर कार्य करने की आवश्यकता है." अधिकारियों से मीटिंग के बाद महामहिम ने स्थानीय पूर्व सैनिकों एवं स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों के साथ बातचीत कर सीमांत क्षेत्र की समस्याओं और संभावनाओं के बारे में जानकारी ली. 


ये भी पढ़ें


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड क्रांति दल ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें- किसे मिला टिकट


UP News: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में अगले 6 महीने के लिए हड़ताल पर लगाई रोक, अवेहलना करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई